बहराइच : अवैध खनन में इस्तेमाल होने वाले 11 वाहन सीज, पुलिस और खनन विभाग ने चलाया जॉइंट ऑपरेशन
बहराइच, अमृत विचार। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जिला खनन अधिकारी और पुलिस की टीम ने संयुक्त छापेमारी की। पुलिस ने आठ ट्रैक्टर ट्रॉली और डंपर ट्रैक्टर ट्रॉली को बालू खनन के मामले में सीज किया है।
डीएम मोनिका रानी ने जिले में अवैध खनन पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश दिए हैं। जिसके तहत अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव की देखरेखे में जिला खनन अधिकारी मनीष कुमार पांडेय ने छापेमारी की। सीओ रविंद्र कुमार गौड़ की टीम ने पुलिस बल के साथ कैसरगंज में एक ट्रैक्टर ट्रॉली और दो डंपर सीज की। दरगाह शरीफ के ग्राम मुसगढ़ा में अवैध खनन व परिवहन में संलिप्त मिट्टी भरी हुई 03 ट्रैक्टर ट्रालियों को मय ट्रैक्टर के सीज़ किया गया।

छापामारी की कार्रवाई में उप जिलाधिकारी सदर प्रिंस वर्मा, तहसीलदार अभयराज पाण्डेय, नायब तहसीलदार सुरेन्द्र यादव सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। रानीपुर थाना क्षेत्र में बालू खनन में लगे पांच ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज किया गया।
ये भी पढ़ें -Video Lucknow triple murder : मलिहाबाद कोतवाली पहुंचे मृतकों के परिजन, कहा-आरोपियों पर हो कड़ी कार्रवाई
