Etawah में डॉ. रामशंकर कठेरिया बोले- प्रदेश में सपा को नहीं मिलेगी एक से ज्यादा लोकसभा सीट, UP से होगा सूपड़ा साफ
इटावा में पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया ने सपा पर निशाना साधा।
इटावा में पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया ने सपा पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में सपा को एक से ज्यादा लोकसभा सीट नहीं मिलेगी।
इटावा, अमृत विचार। पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया ने कहा कि सपा चाहे कांग्रेस से गठबंधन कर लें अथवा किसी और से प्रदेश में एक से अधिक सीट मिलने वाली नहीं है। इस बार उत्तर प्रदेश से सपा का सूपड़ा साफ होकर ही रहेगा।
प्रदेश ही नहीं पूरे देश की जनता पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुकी है। पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत को विकसित, आत्मनिर्भर, स्वालंबी देश बनाने का संकल्प हम सबको मिलकर सबका साथ सबका विकास की भावना को पूरा करना है।
डॉ. रामशंकर कठेरिया रविवार को सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न सम्मान दिए जाने से हर कार्यकर्ता को सम्मान मिला है। केंद्र सरकार का यह निर्णय देश का मनोबल बढ़ाने वाला है। उन्होंने कहा कि इस बार केंद्र सरकार ने जो अंतरिम बजट प्रस्तुत किया है वह सर्व स्पर्शी, सर्वव्यापी और सर्वसमावेशी बजट है।
मूलभूत आवश्यकताओं के विकास के साथ साथ सड़क, उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य, रेलवे किसानों और कृषि क्षेत्र के साथ ही मध्यम वर्गीय परिवार के हितों को ध्यान में रखने वाला बजट है। मनरेगा को पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 60 हजार करोड़ रुपये से बढ़ाकर 86 हजार करोड़ दिया गया है। इससे ग्राम स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए 740 एकलव्य माडल आवासीय विद्यालयों में 38800 अध्यापकों और सहयोगी कर्मचारियों को नियुक्त करने का फैसलालिया है। पीएम आवास योजना के लिए बजट में 79000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 80671 करोड़ किया गया है। अगले पांच सालों में दो करोड़ घर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
बजट में युवाओं के लिए कृषि वर्धक निधि की स्थापना की गईहै। यह ग्रामीण क्षेत्र में एग्री स्टार्टअप में युवाओं की मदद करेगी। युवाओं के लिए 50 साल के ब्याज मुक्त ऋण के साथ एक लाख करोड़ रुपये का कोष बनाया गया है। युवाओं को उद्यमी बनाने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रो योजना के तहत 43 करोड़ ऋण स्वीकृत किया गया है।
इटावा में पहली बार बड़े पैमाने पर हुए विकास के काम
सांसद डा रामशंकर कठेरिया ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की मदद से इटावा में रिकार्ड स्तर पर विकास के काम कराए गए हैं। पंचनद बांध परियोजना के लिए पांच हजार करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। अटल एक्सप्रेस वे भी इटावा को जोड़ा जाएगा। इटावा से कुदरकोट तक का मार्ग फोर लेन चौड़ीकरण के लिए 250 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए है।
बसरेहर और भरथना कस्बे में बाईपास का निर्माण स्वीकृत हुआ है। इटावा रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण के लिए 33 करोड़ रुपये स्वीकृत कराये गये हैं। कई एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव भरथना और इटावा स्टेशन पर किया गया है। उन्होंने कहा कि यह बजट ऐतिहासिक है।
ये रहे मौजूद
वार्ता में गोपाल मोहन शर्मा, जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता, शिवाकांत चौधरी, रजनीश पांडेय, राकेश पाल, अंशुल दुबे, मोहित दुबे, मुकेश यादव, गोविंद दुबे, निधि पाल, मनीषा शुक्ला, नवल शुक्ला व अरविंद दीक्षित मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- Etawah: दंतेवाड़ा में तैनात CRPF के जवान की मौत… रविवार को सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम-संस्कार, लिपटकर रोए बच्चे
