Etawah: दंतेवाड़ा में तैनात CRPF के जवान की मौत… रविवार को सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम-संस्कार, लिपटकर रोए बच्चे

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

दंतेवाड़ा में तैनात आईईडी ब्लास्ट में घायल सीआरपीएफ के जवान की मौत।

बसरेहर थानाक्षेत्र के गांव किल्ली सुल्तानपुर गांव के निवासी गिरीश बाबू (55) की छत्तीसगढ़ के नक्सली क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान आईईडी ब्लास्ट में घायल हो गए थे। उनकी दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। रविवार को उनका सैन्य सम्मान के साथ इटावा में अंतिम-संस्कार किया गया।

इटावा, अमृत विचार। बसरेहर थानाक्षेत्र के गांव किल्ली सुल्तानपुर गांव के निवासी गिरीश बाबू (55)  की छत्तीसगढ़ के नक्सली क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान आईईडी ब्लास्ट में घायल हो गए थे। उनको रायपुर के अस्पताल ले जाया गया। जहां से उनको दिल्ली एम्स रेफर कर दिया गया। इधर, शुक्रवार शाम जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई।

मौत की सूचना पर पूरे गांव में मातम का माहौल बना हुआ है। सैन्य अफसरों ने सीआरपीएफ के जवान का पार्थिव शरीर रविवार सुबह 10 बजे अंतिम दर्शनों के लिए घर के बाहर रखा गया। जहां परिवार समेत हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सैन्य अफसरों ने गिरीश का चेहरा खोला तो सबसे पहले बेटे और बेटियां लिपटकर रोने लगीं। उन्हें रोते बिलखते देख लोग भारत माता के जयकारे लगाने लगे।

जवान शहीद 1

गिरीश बाबू अमर रहें के नारे लगाने लगे। शहीद गिरीश बाबू को उनके बेटे पुष्पराज ने मुखाग्नि दी। सांसद रामशंकर कठेरिया, सपा प्रत्याशी सर्वेश शाक्य, भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत, सपा जिला अध्यक्ष बबलू शाक्य, तमाम क्षेत्रीय नेता शाहिद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

इसके बाद डीएम, एसएसपी, सांसद, आईजी सीआरपीएफ गुरुशक्ति सिंह सोढ़ी व कमांडेट प्रेमचंद्र, रामचरण मीना सह. कमांडेंट 104 RAF अलीगढ़ समेत कई आला अधिकारी शहीद के घर पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों को सांत्वना दी। उसके बाद ASI के शव को कंधा दिया और सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम कर दिया गया। बड़े बेटे ने पिता को मुखाग्नि दी।

ये भी पढ़ें- Kanpur Weather Today: 11 दिन बाद एक बार फिर मौसम में हुआ बदलाव... तेज बारिश से बढ़ी ठंड

संबंधित समाचार