शाहजहांपुर: बारात आने से पहले छात्रा को लेकर टीचर रफूचक्कर, इसी महीने की 18 तारीख को है युवती की शादी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। एक छात्रा की शादी तय हो गई थी। वह एक कॉलेज में पढ़ती थी। कॉलेज का अध्यापक बारात आने से पहले छात्रा को अगवा करके ले गया। पुलिस ने अध्यापक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

कलान थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने बताया कि उसकी 18 वर्षीय बेटी क्षेत्र में एक कॉलेज में पढ़ती थी। उसकी कॉलेज में राहुल नामक युवक अध्यापक है। उन्होंने अपनी बेटी की शादी तय कर दी थी। उसकी बेटी की बारात 18 फरवरी 24 को है। शादी के कार्ड भी छप गए है। शादी के लिए सामान भी खरीदकर रख लिया था। 

उसकी बेटी 30 जनवरी को घर से किसी कार्य के लिए गई और शाम तक वापस लौटकर नहीं आई। उनको दो दिन बाद पता चला कि उसकी बेटी को कालेज का राहुल नामक अध्यापक अगवा करके ले गया है। उन्होंने राहुल के पिता से घर पर जाकर शिकायत की। आरोपी के पिता ने कहा कि बेटी को वापस कर देगे। लेकिन उसकी बेटी नहीं मिली। उसकी बेटी घर से नगदी और जेवर लेकर गई है। पुलिस ने आरोपी अध्यापक राहुल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उप निरीक्षक वीकेश कुमार ने बताया कि आरोपी व छात्रा की तलाश की जा रही है।

फोटो वायरल की धमकी देकर शादी का बना रहा दबाव
थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी वाराकला क्षेत्र के एक गांव के युवक ने थाने पर रविवार को तहरीर देकर बताया कि जनपद बदायूं के उसहैत थाना क्षेत्र के गांव खजुरा नगला निवासी युवक उसकी पुत्री को फोन पर धमकी देता है कि अगर तूने मेरे से शादी नहीं की, तो वह फोटो वायरल कर तेरी एवं तेरे परिजनों की इज्जत पर बट्टा लगा देगा और तुझसे कोई शादी नहीं करेगा। पीड़ित युवक ने अपनी पुत्री की शादी तय कर दी है, जिसे वह तुड़वाना चाहता है। पीड़ित ने बताया कि आरोपी की उसके गांव में ननिहाल है। उसने थाना प्रभारी से कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: शापिट पुली की चपेट मेे आने से नौ साल की बच्ची की मौत, खेलते समय घटी घटना

 

 

संबंधित समाचार