शाहजहांपुर: शापिट पुली की चपेट मेे आने से नौ साल की बच्ची की मौत, खेलते समय घटी घटना

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

शाहजहांपुर, खुटार, अमृत विचार: नमकीन बनाने वाली चक्की की शापिट पुली की चपेट में आकर नौ साल की बच्ची गंभीर घायल हो गई। यह घटना शनिवार शाम करीब 5:30 बजे बच्चों के खेलने के दौरान हुई है। परिजन गंभीर हालत में उसे खुटार सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिससे घर में कोहराम मच गया। परिजन शव लेकर घर चले गए।

नगर के मोहल्ला नौगवां कोट निवासी अनिल राठौर की पत्नी मीना देवी ने बताया कि उसके घर के पड़ोस में रामदास ने अपने घर में नमकीन बनाने की चक्की लगा रखी है। घर चारों ओर से बंद है और दीवार से चक्की की शापिट पुली निकली हुई है। शनिवार शाम करीब 5:30 बजे उसकी नौ साल की पुत्री अमनी पड़ोस के बच्चों के साथ खेल रही थी। तभी खेलने के दौरान अमनी का कपड़ा पुली की चपेट में आ गया और लिपट कर कई चक्कर खाकर गिर गई। जिससे अमनी के सिर से खून बहने लगा।

जानकारी होने पर उसके चाचा नंदू गंभीर हालत में उसे ई रिक्शा से लेकर खुटार निजी अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने हालत नाजुक देख बाहर ले जाने की सलाह दी। इसके बाद परिजन खुटार अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने अमनी को मृत घोषित कर दिया है। सूचना घर पहुंची तो कोहराम मच गया।

मीना देवी के मुताबिक, उसके पति अनिल की एक साल पहले सड़क हादसे में मौत हो चुकी है और शनिवार शाम को उसकी नौ साल की बेटी अमनी की मौत हो गई। उसका सबसे बड़ा पुत्र अनमोल, जिगर, राशि, नीलम है।  इसकी जिम्मेदारी उसके ऊपर है। जिससे घर खर्च बड़ी मुश्किल से चलता है।

अभी तक इस मामले कोई तहरीर नहीं दी गई है। यदि परिवार वाले तहरीर देंगे तो मामले में आगे की कार्यवाही की जाएगी।- संजय कुमार, थानाध्यक्ष

संबंधित समाचार