बलिया में सामूहिक विवाह फर्जीवाड़े पर मंत्री असीम अरुण हुए सख्त, कहा-वर्दी उतार दी है, लेकिन डंडा साथ लाया हूं! सुनिए क्या बोले...VIDEO

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बलिया, अमृत विचार। जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह फर्जीवाड़े मामले में अभी तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले को सीएम योगी आदित्यनाथ ने काफी गंभीरता से लिया है। ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। जिले में मामले की जांच की निगरानी करने पहुंचे राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण असीम अरुण ने बड़ा बयान दिया है। विवाह फर्जीवाड़े में दोषियों के बारे में कार्रवाई के लिए पूछने पर उन्होंने मीडिया से कहा कि मैंने वर्दी जरूर उतारी है, लेकिन डंडा साथ में लेकर आया हूं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का भ्रष्टाचार करने वाले लोगों को माफ़ नहीं किया जायेगा।    

गौरतलब है कि जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस समारोह में 568 सामूहिक विवाह हुए जिनमें से 240 शादियां फर्जी पाई गईं। इस समारोह में कई लड़कियों ने खुद ही अपने गले में वरमाला डाल ली। इसके अलावा कई लड़कों को कुछ रुपये देकर विवाह मंडप में बैठा दिया गया। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। सामुदायिक विवाह में मुख्य अतिथि भाजपा विधायक केतकी सिंह थीं। वीडियो वायरल होने के बाद इस पूरे मामले को लेकर जांच शुरू हुई जिसमें अभी तक तकरीबन 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है।      

जिले में पहुंचे समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि योगी सरकार में भ्रष्टाचार की कोई माफी नहीं है। दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच समिति की तरफ से की जा रही है। किसी भी लाभार्थी को अभी तक विवाह योजना के तहत अनुदान नहीं दिया गया है। जांच के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी और दोषियों को फर्जीवाड़े के लिए दण्डित किया जायेगा। 

ये भी पढ़ें - मलिहाबाद तिहरे हत्याकांड में पीड़ित ने पुलिस पर उठाया बड़ा सवाल, कहा - CM योगी से गुजारिश, आरोपियों पर हो बुलडोजर एक्शन  

संबंधित समाचार