मलिहाबाद तिहरे हत्याकांड में पीड़ित ने पुलिस पर उठाया बड़ा सवाल, कहा - CM योगी से गुजारिश, आरोपियों पर हो बुलडोजर एक्शन, देखें VIDEO
पीड़ित ने कहा हत्यारोपियों को इलाके में घुमाकर दहशत फैला रही पुलिस
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी से सटे मलिहाबाद इलाके में हुए तिहरे हत्याकांड में पुलिस की भूमिका पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। एक तरफ पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा करके अपनी पीठ थपथपा रही है। दूसरी ओर पुलिसिया कार्रवाई से असंतुष्ट वारदात मे पत्नी, बेटे और भाई को गंवाने वाले फरीद खान ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पुलिस आरोपियों की मदद कर रही है। इस वजह से उनपर ऐसी कार्रवाई नहीं की गई जो ऐसे अपराधों को अंजाम देने वालों के लिए नजीर बन सके।
पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए दावा किया है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए उत्तराखंड से लेकर मुरादाबाद तक घेराबंदी की गई। पुलिस की दहशत से आरोपी वापस लखनऊ पहुंचे और घेराबंदी करके उन्हें दबोच लिया गया। दूसरी ओर मृतका फरहीन के पति फरीद का कहना है कि पुलिस ने आरोपी लल्लन और उसके बेटे फराज को एक दिन पहले की पकड़ लिया था। पुलिस दोनों को पकड़ने के बाद मलिहाबाद क्षेत्र में घुमाती रही। इससे उनके परिवार और गांव के लोग बेहद खौफजदा थे। उन्होंने पुलिस के सभी दावों को झूठा बताते हुए आरोप लगाया है कि पुलिस आरोपियों की मददगार है। उनका कहना है कि चोरी, लूट की वारदात को अंजाम देने वालों को पुलिस गोली मार रही है। जबकि उनके बेटे, पत्नी और भाई की एक साथ हत्या करने वाले दुर्दांत लल्लन को आसानी से गिरफ्तार कर जेल भेज रही है। यह स्थिति तब है जबकि लल्लन के खिलाफ दर्जन भर से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं और पुलिस रिकार्ड में वो घोषित हिस्ट्रीशीटर है।

बुलडोजर चलाने के लिए सीएम से लगाई गुहार
फरीद खान ने पुलिस पर भरोसा न जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मामले में हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि सीएम साहब मामले का संज्ञान लें और लल्लन के घर पर बुल्डोर चलाने का आदेश दें। उनका कहना है कि लल्लन ने दहशत के बदौलत तमाम जमीनें कब्जा की हैं। ऐसे ही अवैध कब्जे वाली जमीन पर उसने मकान खड़ा किया है। सरकार इस मामले में ऐसी कार्रवाई करे ताकि आगे कोई भी अपराधी किसी का परिवार उजाड़ने से पहले सौ बार सोचे।
