रायबरेली: शिक्षकों से भरी बस पर पथराव में कई शिक्षक हुए घायल, मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

ऊंचाहार, रायबरेली। प्रदेश मुख्यालय पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने गए शिक्षकों की बस पर ऊंचाहार में कुछ लोगो ने पथराव कर दिया। अचानक पथराव होने से बस में अफरा तफरी मच गई। इसमें कई शिक्षक घायल हो गए। कोतवाली पहुंचे शिक्षकों ने मामले की शिकायत कीl

मामला रविवार देर शाम का है। प्रदेश मुख्यालय पर शिक्षकों का प्रदर्शन था। इसमें कौशांबी जनपद से बड़ी संख्या में शिक्षक बस से प्रदेश मुख्यालय पर प्रदर्शन करने गए थे। जहां से वापस लौट रहे शिक्षकों की बस शहर मुख्यालय के पास रूकी थी, वहां पर रोडवेज बस में सवार कुछ लोगों से उनका विवाद हो गया। उसके बाद निजी बस पर सवार शिक्षक अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।

इस बीच रोडवेज बस पर सवार लोग ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के सवैया तिराहा के पास पहुंचे और उन्होंने शिक्षकों की बस को रोक लिया और उस पर ताबड़तोड़ पथराव शुरू कर दिया। कुछ शिक्षकों के साथ मारपीट भी की गई। अचानक हुए हमले से परेशान शिक्षक सकते में आ गए। इस हमले में सात शिक्षक घायल हो गए। इसके बाद किसी तरह जान बचाकर शिक्षक कोतवाली पहुंचे।

मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस कुछ युवकों को पकड़कर कोतवाली ले आई। उसके बाद कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों में सुलह कर दिया। सुलह समझौता के बाद शिक्षक कौशांबी के लिए रवाना हो गए। कोतवाल आदर्श सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में मामूली विवाद हुआ था, जिसके बाद दोनों ने आपस में सुलह समझौता कर लिया है। इसलिए इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें: स्वामी प्रसाद ने रामभद्राचार्य और भगवान राम पर की अभद्र टिप्पणी, कहा- राम में ताकत होती तो वह आज अस्पताल में न होते!

संबंधित समाचार