बरेली: पीपीपी मोड पर 16 स्थानों पर बनेंगे ई-चार्जिंग स्टेशन, परिवहन विभाग से नगर निगम को मिल चुकी है एनओसी
बरेली, अमृत विचार : नगर निगम पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप यानी पीपीपी मोड पर शहर में 16 स्थानों पर ई चार्जिंग स्टेशन बनाएगा। एसपी ट्रैफिक और आरटीओ से नगर निगम को एनओसी मिल चुकी है। अफसरों के अनुसार स्थानों को चिह्नित किया जा चुका है।
इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने निकायों को ज्यादा से ज्यादा ई चार्जिंग स्टेशन बनाने की जिम्मेदारी दी है। शहर में ई रिक्शा की संख्या बढ़ती जा रही है। ई कार भी दौड़ रही हैं, लेकिन इनके चार्जिंग स्टेशन शहर में नहीं हैं। लोग घरों में ई वाहनों को चार्ज कर रहे हैं। कुछ जगहों पर बिजली चोरी कर वाहनों को चार्ज किया जा रहा है। पिछले दिनों विद्युत टीम ने अवैध चार्जिंग स्टेशन चोरी की बिजली से चलते हुए पकड़े थे।
फिलहाल, राहत की बात यह है कि नगर निगम ने शहर में ई चार्जिंग स्टेशन बनाने की कवायद शुरू कर दी है। पिछले दिनों निगम ने चयनित स्थानों की सूची आरटीओ और एसपी ट्रैफिक को भेजकर ई चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए एनओसी मांगी थी। दोनों अफसरों की ओर से एनओसी दे दी गई है। चार्जिंग स्टेशन बनने से ई वाहन चालकों को सहूलियत मिलेगी।
ई चार्जिंग स्टेशन के लिए चिह्नित स्थान: ई चार्जिंग स्टेशन के लिए डेलापीर 600 नंबर पुरानी परती के पास, पीलीभीत बाईपास रोड, विश्वविद्यालय गेट नंबर 2 बीसलपुर रोड, परसाखेड़ा में ड्राइविंग टेस्ट सेंटर के सामने, कुतुबखाना पार्किंग टाउन हाल, रामपुर रोड, हार्टमन पुल के नीचे नैनीताल रोड, जीटीआई बाउंड्री के पास, आईवीआरआई पुल के नीचे,
प्रेमनगर थाना के सामने नगर निगम मार्केट सड़क के किनारे, बदायूं रोड पर चौरासी घंटा मंदिर के पास, वनखंडी नाथ मंदिर के ग्राउंड के पास, सेटेलाइट पुल के नीचे लखनऊ रोड, दूल्हा मियां मजार के समीप, अटल पुल के नीचे, पुलिस चौकी बैरियर नंबर दो के पास भूमि चिह्नित की गई है।
ये भी पढ़ें - बरेली: बुआ के घर आई युवती की ट्रेन से कटने से मौत, आई थी सीबीगंज से गणेशनगर
