आगरा: बारात से रास्ता मांगना डॉक्टर को पड़ा भारी, दूल्हे सहित बारातियों ने जमकर पीटा!, देखें वीडियो

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

आगरा। आगरा के थाना एम एम गेट क्षेत्र में एक डॉक्टर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मामला बारात चढ़ने के दौरान जाम लगने से जुड़ा हुआ है। बीते शनिवार देर रात थाना एम एम गेट क्षेत्र में बाराती बारात में इस कदर झूम रहे थे कि उन्हें रास्ते की कोई फिक्र ही नहीं थी। बारात में पूरी सड़क पर मानो कब्जा सा कर लिया हो।

पीछे लंबा जाम लगा हुआ था काफी देर से जाम में फंसे एक डॉक्टर साहब कार से उतरे और उन्होंने बारात चला रहे बारातियों से बारात को साइड कर रास्ता देने के लिए बात की। जब बारातियों ने डॉक्टर साहब की बात को तवज्जो नहीं दी तो उन्होंने थोड़ा तल्ख लहजे में बारातियों से बात की। इस पूरे घटनाक्रम को बग्घी में बैठा दूल्हा भी लगातार देख रहा था।

डॉक्टर साहब और बारातियों के बीच हो रही बहस के दौरान दूल्हा भी बग्घी में से उतर कर डॉक्टर साहब से बहस करने लगा और देखते ही देखते उसने डॉक्टर साहब की खींचतान कर उनके साथ हाथापाई और पिटाई कर दी। दूल्हे के हाथ उठाते ही बाराती भी डॉक्टर साहब पर टूट पड़े। घटना के बाद पीड़ित डॉक्टर ने थाना मदन मोहन गेट में दूल्हे और बारातियों के खिलाफ जाम लगाने और उनके साथ मार पीट  करने की तहरीर दी है।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच व कार्रवाई शुरू कर दी है। डॉक्टर के साथ हुई मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: आगरा: पत्नी को परिवार से ज्यादा पालिटिक्स से है प्यार, पति ने कोर्ट में तलाक के लिए लगाई गुहार! देखें VIDEO

संबंधित समाचार