Hamirpur News: लापता युवक का शव खेत में मिला दफन… ग्राम प्रधान के चचेरे भाई पर हत्या का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

हमीरपुर में लापता युवक का शव खेत में दफन मिला

हमीरपुर में लापता युवक का शव खेत में दफन मिला। परिजनों ने ग्राम प्रधान के चचेरे भाई पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।

हमीरपुर, अमृत विचार। चार दिन पहले से लापता युवक का शव राठ थानाक्षेत्र के एक खेत में गडा मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने खेत में गडे युवक का शव बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खेत में शव मिलने की खबर से सनसनी फैल गई।

मृतक युवक के परिजनों ने ग्राम प्रधान के चचेरे भाई पर हत्या कर शव को खेत में दफनाने का आरोप लगाया है। इस घटना केा लेकर पुलिस का कहना है कि घटना की गहराई से जांच कराई जा रही है। 

मझगवां थाने के इटौरा गांव का निवासी मानसिंह 40 पुत्र रामकुमार बीते चार दिनों से गायब था। परिजनों द्वारा काफी तलाशने के बाद भी जब युवक का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने मझगवां थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। रविवार को लापता चल रहे मानसिंह का शव राठ कोतवाली के इकठौर गांव निवासी उत्तम पुत्र भानसिंह के खेत में गड़ा मिलने से सनसनी फैल गई।

सूचना पर पहुंची राठ और मझगवां पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। मृतक के परिजनों ने बताया कि इकठौर गांव निवासी एवं ग्राम प्रधान के चचेरे भाई उत्तम पुत्र भान सिंह ने मानसिंह की हत्या कर उसके शव को अपने खेत में ही गाड़ दिया है। बताया की हत्यारोपी उत्तम अपने पूरे परिवार के साथ फरार है।

परिजनों ने बताया कि मानसिंह खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। सीओ सरीला आशीष कुमार यादव ने बताया की खेत मालिक उत्तम सिंह के द्वारा फसल के रख-रखाव के लिए खेत के चारों तरफ करंट लगाया गया था। जिससे मृतक करंट वाले तारों के संपर्क में आ गया व जलकर मृत्यु हो गई। खेत मालिक के द्वारा शव को छुपाने के उद्देश्य से शव को मिट्टी से ढक दिया गया था।

मृतक के परिजनों का आरोप है कि खेत मालिक जिसके द्वारा लापरवाही पूर्वक करंट वाली तार लगाई गई है। जिससे उनके परिजन मान सिंह कि मृत्यु हुई है। मृतक अपने पीछे पत्नी अहिल्या देवी, 11 वर्षीय पुत्र सक्षम और 16 वर्षीय पुत्री मानवी सहित अन्य परिजनों को रोता बिलखता हुआ छोड़ गया है।

ये भी पढ़ें- Farrukhabad: पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद ने अपनी ही पार्टी के सचिव को चप्पल मारने की कही बात, राजनीतिक गलियारों में हलचल शुरू

संबंधित समाचार