Farrukhabad: पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद ने अपनी ही पार्टी के सचिव को चप्पल मारने की कही बात, राजनीतिक गलियारों में हलचल शुरू
फर्रुखाबाद में पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद के ने अपनी ही पार्टी के सचिव को चप्पल मारने की बात कहीं।
लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लगी पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद ने बैठक के दौरान अपनी ही पार्टी के सचिव व जनरल सेक्रेटरी को चप्पल मारने की बात कही। उनका अभद्रता भरा वीडियो वायरल होने से राजनैतिक गलियारों में हलचल शुरू हो गई है।
फर्रुखाबाद, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लगी पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद ने बैठक के दौरान अपनी ही पार्टी के सचिव व जनरल सेक्रेटरी को चप्पल मारने की बात कही।
उनका अभद्रता भरा वीडियो वायरल होने से राजनीतिक गलियारों में हलचल शुरू हो गई है। कांग्रेस की कार्यवाहक जिलाध्यक्ष ने मोबाइल बंद कर लिया। प्रदेश सचिव ने इस संबंध में लुईस खुर्शीद से बात कहने की बात कहकर पलड़ा झाड़ लिया। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
रविवार को कांग्रेस की पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद कार्यकर्ताओं के साथ हो रही बैठक में कह रही है कि एक बार प्रियंका गांधी ने हम लोगों को बुलाया। पूछा कि आपके क्षेत्र में क्या हो रहा है। हमने (लुईस) से कहा आप बुरा न मानें तो एक बात कहें। मैंने क्षेत्र का गणित बता दिया। मैंने कहा बताइए जब वहां से कोई सचिव आए या कोई जनरल सेकरेट्री आए और यह कहे कि सलमान खुर्शीद कौन है, लुईस खुर्शीद कौन हैं तो हमें तो आपत्ति है।
मैंने जो कहा अपने वर्कर को कि अगली बार कोई सचिव यह कहें तो पहले प्रेस को बुलाइये और प्रेस के सामने अपना चप्पल उतारकर मारो सालों को...। इस संबंध में कांग्रेस की कार्यवाहक जिलाध्यक्ष शकुंतला देवी से बात करने का प्रयास किया तो उनका नंबर नहीं लगा। प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी अनूप वर्मा ने बताया कि बैठक में वह भी मौजूद थे।
लुईस खुर्शीद ने कोई अभद्रता वाली टिप्पणी नहीं की। बस इतना ही कहा कि सलमान खुर्शीद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में एक हैं और कोई सचिव उनके बारे में पूछे तो वाकई में आश्चर्य की बात है। फिर भी वह इस संबंध में लुईस खुर्शीद से बात करेंगे। इस संबंध में पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की।
ये भी पढ़ें- Farrukhabad News: माफिया अनुपम दुबे के गिरोह का सदस्य गिरफ्तार; अपहरण के मामले में था वांछित...
