प्रयागराज: अनुशासनहीनता पर छात्राओं को लगाई थी फटकार, निजी स्वार्थ में किया गया था हंगामा..., कालेज की आई सफाई

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

प्रयागराज। यमुना नगर के नैनी चाका स्थित सीओडी के समीप बाल विकास इंटर कॉलेज में बीते शुक्रवार को क्लास रूम में टीचर द्वारा छात्राओं को पीटने के मामले में सोमवार को असल सच्चाई सामने आई है। कॉलेज में छात्रों और प्रबंधक ने बताया कि अनुशासनहीनता के मामले में बच्चों को फटकार लगाई गयी थी। किसी को पीटा नहीं गया था। राजनैतिक और निजी स्वार्थ के लिए कुछ लोगों ने हंगामा किया था। 

मालूम हो कि नैनी एफसीआई रोड के समीप बाल विकास इंटर कालेज में शुक्रवार को विद्यालय के टीचर पर छात्राओ को पीटने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया गया था। जहां कॉलेज के छात्राओ के परिजन काफी संख्या में स्कूल पहुंचकर हंगामा करने लगे थे। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोप लगाने वाले परिजनों को स्कूल प्रबंधन के साथ बैठाकर घंटो पंचायत के बाद हंगामा शान्त कराया गया था। 

सोमवार को कॉलेज के अनुशासन प्रमुख व प्रबंधक शेष नरायन तिवारी ने बताया कि कॉलेज में बच्चो कि अनुशासनहीनता  को लेकर फटकार लगाई गयी थी। गांव के ही कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ और विद्यालय को बदनाम करने के लिए आरोप लगाते हुए हंगामा किये थे। बच्चों को पीटने का मामला निराधार था। जिस मामले में अभिभावकों ने माफी भी मांगी थी। 

संबंधित समाचार