बदायूं: घर में घुसकर कथावचक ने महिला से की छेड़छाड़, लोगों ने पकड़कर जमकर पीटा
बिसौली, अमृत विचार: एक कथावाचक महिला के घर में घुस गया। उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए दबोच लिया। महिला चिल्लाई तो मोहल्ले के लोग आ गए। उन्होंने कथावाचक की धुनाई लगा दी और पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
कोतवाली बिसौली क्षेत्र के एक मोहल्ला स्थित शिव मंदिर पर श्रीमद्भागवत कथा आयोजन किया जा रहा है। मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कथावाचक गांव भमोरी निवासी आचार्य कुलदीप शर्मा रविवार को उनके घर में घुस आए और उनके छोटे भाई की पत्नी को पकड़ लिया।
गलत काम करने की कोशिश की। महिला चिल्लाई तो आवाज सुनकर भागवत कथा करा रही कमेटी के लोग और उनके परिजन मौके पर पहुंच गए। आचार्य को मौके से पकड़ लिया। उसकी धुनाई लगाई। सूचना देने पर पुलिस पहुंची। लोगों ने आचार्य को पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस ने आचार्य के खिलाफ जबरन घर में घुसने और छेड़छाड़ के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं कस्बा के पास एक गांव में युवती के साथ छेड़छाड़ की गई। युवती ने शोर मचाया तो ग्रामीणों ने आरोपी को दबोच लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे कोतवाली ले आई। उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। बिसौली कोतवाल आरबी सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के बाद जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- बदायूं: महिला जज की मौत पर प्रियंका वाड्रा ने दी प्रतिक्रिया, भाजपा पर साधा निशाना
