माफिया ब्रदर्स की "मन्नत" का खुलासा, अतीक ट्रेडर्स के खाते में कहां से आई करोड़ों की रकम 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। माफिया अतीक अहमद ने ग्रेटर नोएडा में शाहरुख खान के 'मन्नत' की तर्ज पर अपनी "मन्नत" कोठी बनाई थी। जिसकी कीमत चार करोड़ रुपये बताई गयी है। इतनी बड़ी रकम कहा से आई। इसकी जांच एलआईयूक्र् रही है। जांच में यह बड़ा खुलासा हुआ है कि ग्रेटर नॉएडा में अतीक का एक खाता है, जिसमे अतीक ट्रेडर्स नाम के बैंक अकाउंट खोला गया था। उस खाते में चार करोड़ की आई थी। उस रकम से यह "मन्नत" कोठी खरीदी गयी। जांच में यह भी पता चला है कि कई सालो तक इस बैक में लाखों का लेन-देन किया गया है। 

सूत्रों के मुताबिक अतीक अहमद ने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में अतीक ट्रेडर्स के नाम से खाता खुलवाया था। इस खाते में  कई सालों तक लाखों रुपए की लेनदेन की गई। पुलिस की छानबीन में कुछ ऐसे खुलासे हुए हैं, जो चौंकाने वाले हैं। इस अतीक ट्रेडर्स के खाते में 4 करोड़ रुपए भेजे गये थे। जिस रकम से मन्नत कोठी खरीदी गई थी। पुलिस अधिकारियों ने खाते की जांच शुरू कर दी है। इस खाते में पैसा कहां से आया और किसने भेजा है। उस व्यक्ति की भी जांच और खोजबीन की जा रही है। 

सूत्रों का कहना है कि इस खाते से साल 2014 में 55 लाख रुपए का लेनदेन किया गया था। पुलिस और आयकर विभाग की जांच में यह भी बात सामने आई है कि साल 1990 से बाद से कोई रिटर्न नहीं भरा गया है। अब ऐसे में पुलिस इस कंपनी को फर्जी मानते हुए पता लगा रही है कि खाता में पैसा भेजने वाले कौन है। अधिकारियों की माने तो अतीक ट्रेडर्स के खाते में पैसे भेजने वालों की सूची भी तैयार की जा रही है। जल्द ही उस सूची मे शामिल लोगों का नाम भी सामने आएगा। मालूम हो कि अभी 2 दिन पहले ही पुलिस कमिश्नर कोर्ट ने करीब चार करोड़ रुपये की मन्नत कोठी को गैंगस्टर एक्ट में कुर्क करने का दिया जारी किया है।

ये भी पढ़ें -लखनऊ : छात्रों की हर समस्या का समाधान बना "समाधान पोर्टल"

संबंधित समाचार