Kanpur: सीजीएटी कार्यालय में उद्यमी व व्यापारियों ने किया विरोध प्रदर्शन; जांच के नाम पर लगाया उत्पीड़न का आरोप...
कानपुर, अमृत विचार। व्यापारियों व उद्यमियों के उत्पीड़न से क्षुब्ध व्यापारियों ने सर्वोदयनगर स्थित सीजीएसटी कार्यालय धावा बोलकर विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने नारेबाजी कर अफसरों को घेरा। सीजीएसटी आयुक्त से मुलाकात कर व्यापारियों ने दर्द बयां किया।
फीटा उद्योग व्यापार संघ के बैनर तले अधिकारी नारेबाजी करते कार्यालय पहुंचे। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि नियमों के विपरीत जांच के नाम पर डराया धमकाया जा रहा है। व्यापारी को जांच पर आने की वजह न बताने, संपूर्ण परिसर, स्टॉक की बिना लिखित अनुमति के जांच करने का आरोप लगाया। यह भी आरोप लगाया कि जांच के अधिकार पत्र को व्यापारी को नहीं दिए जाते हैं। बाजार में माल को रोकने, जेल भेजने की धमकी देने, शांति पूर्वक रह कर विभाग की जांच में सहयोग करने के बाद भी व्यापारियों को अतिरिक्त फोर्स बुला कर गिरफ्तार कराने का भी आरोप लगाया।
फीटा के महामंत्री उमंग अग्रवाल ने आरोप लगाया कि अधिकारी बिना वैध प्रपत्रों उद्यमियों के परिसर में घुस आकर डराते और धमकाते हैं। व्यापारी के हक के कागज, जांच के अधिकार पत्र, बयान, पंचनामा आदि से जुड़े कागजात पर हस्ताक्षर कराते हैं। आयु्क्त ने आश्वासन दिया कि समस्या का निराकरण कराया जाएगा। यह भी आश्वासन दिया गया कि हर तीन माह में बैठक की मांग भी उठी। अफसरों ने इसकी सहमति जताई गई।
एडिशनल कमिश्नर अमर बहादुर, प्रदीप सिंह, ज्वाइंट कमिश्नर शशि शेखर, डिप्टी कमिश्नर अंकित अग्रवाल आदि अधिकारी भी मौजूद रहे। विरोध करने पहुंचने व्यापारियों ने शिवकुमार गुप्ता, अरुण ओमर, शुभम अग्रवाल गिरीश गुप्ता, संदीप जादिया, अरुण सहानी, विपिन गुप्ता, आशीष साहनी, शिवम बेरीवाल, विशाल जायसवाल, करण जैन, अनुज अग्रवाल, विनय मित्तल, कौशल बहरानी आदि मौजूद रहे।
