फडणवीस ने कहा- लोकतंत्र की हत्या करने वालों को अब इसकी ताकत का अहसास हो गया है

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि 2019 के राज्य विधानसभा चुनाव के बाद लोकतंत्र की हत्या करने वाले लोगों को अब लोकतंत्र की असली ताकत का अहसास हो गया है। उनकी यह टिप्पणी तब आयी है जब एक दिन पहले निर्वाचन आयोग ने घोषणा की कि अजित पवार गुट ही असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) है। 

आयोग ने एक आदेश में अजित पवार के नेतृत्व वाले समूह को राकांपा का चुनाव चिह्न ‘घड़ी’ भी आवंटित कर दिया। चुनाव निकाय का यह निर्णय पार्टी संस्थापक शरद पवार के लिए एक बड़ा झटका है। फडणवीस ने कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग का फैसला लोकतंत्र और बहुमत की जीत है, खासतौर से महाराष्ट्र में 2019 के विधानसभा चुनाव में जो हुआ था उसे देखते हुए। उस समय जनादेश को नकार दिया गया था और लोकतंत्र की हत्या कर दी गयी थी।’’ 

भाजपा और अविभाजित शिवसेना ने 2019 का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ा था। लेकिन नतीजों के बाद शिवसेना ने भाजपा से गठबंधन तोड़ लिया और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार बनाने के लिए राकांपा और कांग्रेस से हाथ मिला लिया था। फडणवीस ने कहा, ‘‘2019 में लोकतंत्र की हत्या करने वाले लोगों को अब लोकतंत्र की असली ताकत का अहसास हो गया है।’’

 पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग ने न केवल राकांपा में बहुमत की राय पर गौर किया बल्कि पार्टी के संविधान के साथ-साथ निश्चित अंतराल पर आंतरिक चुनाव कराने जैसी अन्य अनिवार्य प्रक्रियाओं को भी ध्यान में रखा।’’

ये भी पढे़ं- जमीन घोटाला मामला: हेमंत सोरेन की बढ़ीं मुश्किलें, पीएमएलए अदालत ने ईडी हिरासत पांच दिन बढ़ाई

 

संबंधित समाचार