माघ मेला: महापर्व मौनी अमावस्या पर दो करोड़ श्रृद्धालुओं के आने का अनुमान, सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियों को लेकर हुई बैठक

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

प्रयागराज, अमृत विचार। महा स्नान पर्व मौनी अमावस्या को सकुशल व निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन अपनी ओर से हरसंभव प्रयास कर रहा है। बुधवार को रिजर्व पुलिस लाइन्स माघ मेला में अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन भानु भास्कर एवं रमित शर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न जनपदो से आये अधिकारियों व कर्मचारियों एवं मेला में नियुक्त अधिकारियों, कर्मचारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिया।

ब्रीफिंग में कहा गया कि सभी अधिकारी व कर्मचारी मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ सभ्य व शालीन व्यवहार करें। इसके अलावा सभी अधिकारी कर्मचारी निर्धारित समय पर अपने ड्यूटी स्थल पर पहुँचकर अपने अधीनस्थ कर्मियों से समन्वय स्थापित कर लें तथा ड्यूटी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लें। सभी अधिकारी/कर्मचारी अच्छे टर्न आउट के साथ उत्साहपूवर्क, सेवाभाव से सतर्कतापूर्वक ड्यूटी संपादित करेंगे तथा भीड़ नियंत्रण के लिये सीटी का प्रयोग अवश्य करें।

प्रतिबन्धित स्नानघाटों पर जहां कटान हैं उस ओर श्रद्धालुओं को न जाने दिया जाय और यह सुनिश्चित किया जाये कि  स्नानार्थी निर्धारित स्नान घाटों पर ही स्नान करें। स्नान घाटों पर स्नान के बाद लोगों को न रूकने दिया जाय, जिससे स्नानघाट पर भीड़ एकत्रित न होने पाये और आने वाले स्नानार्थी सुविधापूर्वक स्नान कर सकें। सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी माघमेला अपने थाने में तैनात कर्मचारियों को उनकी ड्यूटी के बारे में विधिवत ‘ब्रीफ’ कर दें ताकि उन्हें अपने कर्तव्यों के बारे में कोई भ्रम न रहे।

मेला क्षेत्र में ‘पाण्टून’ पुलों तथा आने-जाने के मार्गों पर नियमानुसार ही आवागमन सुनिश्चित किया जाए। किसी भी स्थान पर भीड़ को ठहरने न दिया जाय बल्कि उन्हें बराबर निर्धारित मार्ग पर रेगुलेट किया जाय। माघ मेला क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान सभी थाना प्रभारी मुख्य स्नान घाटों व भीड़ वाले स्थानो पर लाउड हेलर/सीटी का प्रयोग अवश्य करेंगे। मेला क्षेत्र में आने वाले स्नानार्थियों से उनके वाहन निर्धारित ‘पार्किंग’ स्थलों पर ही गाड़ी पार्क करने के लिए लोगों को प्रेरित करें।

माघ मेले के दौरान मेला क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों तथा लावारिस वस्तुओं पर विशेष ध्यान रखे। सभी नौ-संचालकों को निर्देशित करें कि नावों में क्षमता से अधिक व्यक्ति नहीं बैठाएंगे, नावो पर बैठने वाले व्यक्तियों को लाइफ सेविंग जैकेट पहनाना सुनिश्चित करेंगे। उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार सभी घाटों के आसपास 100 मीटर की परिधि के अंदर वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी पूर्णत: वर्जित है।

इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक/प्रभारी माघ मेला डा राजीव नारायण मिश्र, जिलाधिकारी प्रयागराज नवनीत सिंह चहल, कुंभ मेला अधिकारी विजय किरण आनंद, पुलिस उपायुक्त नगर दीपक भूकर, पुलिस उपायुक्त यमुनानगर श्रद्धा नरेंद्र पांडे, पुलिस उपायुक्त गंगानगर अभिषेक भारती, पुलिस उपायुक्त यातायात/ नोडल मेलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी, मेलाधिकारी दयानंद प्रसाद सहित पुलिस व प्रशासन के अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

Untitled-55 copy

यह भी पढ़ें: सीतापुर: पुलिस को मिली सफलता, मुठभेड़ में ईनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

संबंधित समाचार