Bareilly News : सटोरियों से उगाही का आरोपी सिपाही निलंबित, एसपी सिटी एस्कॉर्ट में था तैनात

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : एसपी सिटी की एस्कोर्ट में तैनात सिपाही को जुआरियों और सटोरियों से उगाही करने के मामले में एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने निलंबित कर दिया है। एसपी सिटी राहुल भाटी की रिपोर्ट पर उसपर कार्रवाई की गई है। पुलिस लाइन में तैनात सिपाही नागेन्द्र कुमार की लंबे समय से एसपी सिटी के एस्कोर्ट में ड्यूटी लगी थी।

वह ड्यूटी से जाने के बाद जुआरियों और सटोरियों को धमकाकर उगाही करता था। इसकी शिकायत एसपी सिटी के पास पहुंची तो एसपी सिटी ने जांच कराई। इसके बाद रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी। बुधवार रात एसएसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया।

ये भी पढ़ें - बरेली: तौकीर की सुरक्षा वापस, कहा- मेरी हत्या कराना चाहती है सरकार, जेल भरो आंदोलन से परेशान होकर सरकार ने लिया फैसला

संबंधित समाचार