घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में उछाल, सेंसेक्स 321.42 उछलकर 72,473.42 अंक पहुंचा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मुंबई। वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच भारतीय रिजर्व बैंक के ब्याज दर पर फैसले से पहले घरेलू बाजारों में बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में उछाल आया। बीएसई के 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 321.42 अंक उछलकर 72,473.42 अंक पर पहुंच गया। 

निफ्टी 80.55 अंक चढ़कर 22,011.05 अंक पर रहा। सेंसेक्स की कंपनियों में पावरग्रिड के शेयर में चार प्रतिशत से अधिक का उछाल आया। एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एनटीपीसी के शेयरों में भी तेजी आई। आईटीसी, मारुति, बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स के शेयरों को नुकसान हुआ। 

अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,691.02 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। 

यह भी पढ़ें- गौतम अडानी बने दुनिया के 12वें सबसे अमीर अरबपति, नेटवर्थ बढ़कर हुई 101 अरब डॉलर

संबंधित समाचार