Kanpur: सरिया कारोबारी से 12 लाख रुपये हड़पे; सौदा तय होने पर एडवांस में दिए तीन लाख... बकाया मांगने पर की गाली-गलौज...
कानपुर, अमृत विचार। अनवरगंज थानाक्षेत्र में सरिया का कारोबार करने वाले कारोबारी ने उन्नाव निवासी एक युवक के ऊपर 12 लाख रुपये की सरिया हड़पने का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज कराई गई है।
कोपरगंज में प्रदीप नेमानी का सरिया का कारोबार है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्नाव निवासी सत्यम अवस्थी ने एक ट्रक सरिया खरीदने की बात कही। सौदा तय होने पर तीन लाख एडवांस दिया और शेष 12.23 लाख रुपये सरिया पहुंचने पर देने की बात कही। आरोप है कि तय समय पर सरिया भेज दी गई लेकिन सत्यम ने शेष रुपया नहीं दिया। वह लगातार टाला-मटोली करता रहा।
आरोप है कि कुछ समय पहले रुपये मांगा तो सत्यम ने गाली-गलौज कर जान से मरवाने और फर्जी मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी। इस संबंध में अनवरगंज प्रभारी निरीक्षक नीरज ओझा ने बताया कि संयुक्त पुलिस आयुक्त के आदेश पर सत्यम के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत व गाली-गलौज संबंधी धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
