बरेली: 15 फरवरी से होंगी पूर्व मध्यमा से उत्तर मध्यमा की परीक्षाएं, रामभरोसे लाल बालिका इंटर कॉलेज को बनाया परीक्षा केंद्र

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं से पहले संस्कृत बोर्ड की पूर्व मध्यमा द्वितीय से उत्तर मध्यमा द्वितीय तक की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 22 फरवरी से होंगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार उत्तर मध्यमा द्वितीय स्तर की परीक्षाएं 15 से 29 फरवरी तक चलेंगी।

जिले में पांच संस्कृत स्कूलों के करीब 90 छात्र इस परीक्षा में भाग लेंगे । रामभरोसे लाल बालिका इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। पहले दिन पूर्व मध्यमा द्वितीय और उत्तर मध्यमा द्वितीय के छात्र अनिवार्य संस्कृत की परीक्षा देंगे। डीआईओएस देवकी सिंह ने बताया कि परीक्षा को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश केंद्र व्यवस्थापक को दे दिये गए हैं।

परीक्षा पूरी तरह नकल विहीन कराई जानी है। इसके लिए जरूरी संसाधनों को भी दुरुस्त कराने को कहा गया है। उत्तर पुस्तिकाएं व अन्य जरूरी सामग्री परीक्षा केंद्र पर भिजवा दी गई है। सभी स्कूलों को जल्द से जल्द पंजीकृत छात्रों को प्रवेश पत्र मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें - बरेली: मोमोज विक्रेता के घर से आठ लाख की चोरी, सीसीटीवी फुटेज में दिखे दोनों बक्सा ले जाते 

संबंधित समाचार