बरेली के श्यामतगंज बाजार में पथराव, तीन युवकों को पीटा, पुलिस तैनात

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली के श्यामतगंज बाजार से पथराव की खबर सामने आ रही है। यहां पर कुछ शरारती लोगों ने भीड़ पर अचानक पथराव शुरू कर दिया। श्यामगंज बाजार में उस वक्त ज्यादातर दुकानें बंद थीं तो इन लोगों ने दुकानों के शटर पर भी पत्थर मारे। 

श्यामगंज बाजार में मौजूद कुछ फूल और फल विक्रेताओं को भी उपद्रवियों ने निशाना बनाया। फूल और फल सड़क पर बिखेर दिए गए। इस दौरान दो लोगों की पिटाई भी की गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि अचानक हमला करके ये लोग फरार हो गए। पथराव से दो से तीन लोगों के घायल होने की भी खबर है। 

इस मामले में पुलिस का कहना है कि सभी कुछ शांतिपूर्वक संपन्न हो गया था। इसी दौरान कुछ अराजक तत्वों ने तीन लड़कों से मारपीट की जिसमें दो लड़कों को मामूली चोटों आईं

 

पुलिस का कहना है कि श्यामतगंज में अब हालात सामान्य हैं। एहतियातन वहां पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घायल लड़कों का मेडिकल कराया जा रहा है और अराजक तत्वों की पहचान की जा रही है।

 

 

 

संबंधित समाचार