बहराइच: पहले प्रेम विवाह कर कोर्ट में की शादी, मन भर गया और दहेज नहीं मिला तो पत्नी को दे दिया तीन तलाक, केस दर्ज!

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

दहेज में एक लाख नकदी और बाइक न मिलने का पीड़िता ने लगाया आरोप, बेटी के साथ लिए है मायके में शरण

बहराइच, अमृत विचार। जनपद के एक ही गांव में रहने वाले युवक-युवती में प्यार हुआ। गर्भ ठहरने पर कोर्ट में शादी कर युवती ससुराल में रहने लगी। कुछ दिनों बाद पति व ससुरालवालों ने दहेज में बाइक व एक लाख की नगदी मांगी। दहेज न मिलने पर युवती को घर से भगा बाद में तलाक दे दिया। पीड़िता मासूम बेटी के साथ मायके में पनाह लिए है। पति सहित चार को नामजद कर दहेज उत्पीड़न व तीन तलाक मामले में केस दर्ज कराया गया है।

रूपईडीहा थाने के गंगापुरवा के मजरे मिहीं गांव निवासनी बानो पुत्री मुस्तकीम के गांव के ही हजरत अली पुत्र सलीम से प्रेम सम्बन्ध बन गए। इसी दौरान बानो को गर्भ ठहरने पर हजरतदीन व बानो ने कोर्ट में 15 अक्तूबर 2022 को शादी कर ली। बानो को बेटी के जन्म के बाद पति व ससुरालवालो की ओर से उत्पीडन का सिलसिला शुरू हो गया।

पति व ससुरालवालो ने बानो से मायके से बाइक व एक लाख नगदी बतौर दहेज की मांग कर मारपीट कर उत्पीड़न शुरू हो गया। बानो ने मायके की आर्थिक स्थिति कमजोर होने का हवाला देकर मांग पूरी करने मे असमर्थता जताई तो उत्पीड़न बढ़ता ही गया। जनवरी के पहले सप्ताह में पति व ससुरालवालों ने युवती को मारपीट कर घर से निकाल दिया।

पीड़िता बेटी को साथ ले मायके में पनाह लेकर रहने लगी। 24 जनवरी को हजरत अली उसके मायके स्थित घर के दरवाजे पर पहुंचा। उसे दरवाजे से तीन तलाक कह चला गया। थाने में दी गई तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज नही किया। एसपी से हस्तक्षेप के बाद इस मामले मे मारपीट कर उत्पीड़न दहेज प्रतिषेध व मुस्लिम महिला विवाह के अधिकार में संरक्षण अधिनियम के तहत पति सहित चार के विरूद्ध दर्ज किया गया है।

एसएचओ शमसेर बहादुर सिंह ने बताया कि केस दर्ज किया गया है, पुलिस तहकीकात कर रही है।

यह भी पढे़ं: बहराइच: जुमे की नमाज को लेकर हाई अलर्ट पर रही पुलिस, की पैदल गश्त, दी चेतावनी

संबंधित समाचार