मिर्जापुर: अज्ञात वाहन की चपेट में आया बाइक सवार युवक, मौत, दो साथी घायल, कोहराम
मिर्जापुर। जिले के मड़िहान कोतवाली अन्तर्गत बाइक में पेट्रोल भराकर घर लौटते समय वन विभाग कार्यालय के समीप शुक्रवार की देर शाम अज्ञात वाहन के धक्के से युवक की मौत हो गयी, वहीं दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुँची पुलिस तीनों को सीएचसी ले गयी। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
देवरी गांव निवासी मनीष पाल 23 वर्ष पुत्र रमाशंकर पाल के साथ धीरेंद्र पाल 18 वर्ष पुत्र मखौली पाल व प्रिंस यादव 22 वर्ष पुत्र रामनरेश यादव तहसील के पास बाइक में पेट्रोल भराने गए थे। तेल लेकर लौटते समय वन विभाग कार्यालय के समीप पहुंचे ही थे कि अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार तीनों गिरकर लहुलुहान हो गए।
दूध का कारोबार करता था मनीष
घायलों को इलाज के लिए पुलिस सीएचसी ले गयी। यहां ड्यूटी पर तैनात डाक्टर राधेश्याम वर्मा ने मनीष को मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि मनीष दो भाइयों में बड़ा था। दूध के कारोबार से मनीष अपने परिवार का पालन पोषण करता था। वहीं प्रिंस यादव व धीरेन्द्र पाल को प्राथमिक इलाज के बाद ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
हादसे की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है और दो उसके साथी घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें: मऊ को सीएम योगी ने दिया तोहफा!, जिले में बनेगा नया विश्व स्तरीय औद्योगिक संकुल, सुनें क्या बोले ऊर्जा मंत्री? video
