Kanpur News: सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेन का प्लेटफार्म बदला, हड़बड़ी में एस्केलेटर से गिरी महिला; दुर्घटना में टूटा पैर...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On


कानपुर, अमृत विचार। सेंट्रल स्टेशन पर प्लेटफार्म बदले जाने की सूचना पाकर ट्रेन पकड़ने की जल्दबाजी में शुक्रवार को एक महिला यात्री स्वचलित सीढ़ियों (एस्केलेटर) से गिरकर घायल हो गई। इस दुर्घटना में महिला का पैर टूट गया। इस कारण उसे अपनी यात्रा रद करनी पड़ी। प्राथमिक उपचार मिलने के बाद महिला घर लौट गई। 
 
प्लेटफार्म नंबर आठ पर शुक्रवार दोपहर 12469 जम्मू तवी एक्सप्रेस आनी थी। शाहजहांपुर के रहने वाले आशीष व उनकी पत्नी श्वेता, तीन साल की बेटी निर्धारित प्लेटफार्म पर बैठकर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच अचानक प्लेटफार्म आठ के बजाय ट्रेन प्लेटफार्म पांच पर आने की सूचना दी गई। इससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई और सभी प्लेटफार्म पांच की ओर दौड़ पड़े। 

दंपति भी अपने बच्चे को लेकर स्वचालित सीढ़ी पर चढ़े, लेकिन जल्दबाजी में महिला फिसल कर गिर गई और उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया। महिला के चीखने पर लोगों ने मदद की। व्हीलचेयर पर बैठाकर महिला को प्लेटफार्म एक पर ले जाया गया। वहां मेडिकल सुविधा दी गई। 

परिवार को स्टेशन छोड़ने आए मनीष ने इस बात पर नाराजगी जताई कि जब आउटर पर ट्रेन खड़ी रहती है, तब प्लेटफार्म परिवर्तन की सूचना क्यों नहीं दी जाती है। अचानक ट्रेन आने पर प्लेटफार्म बदले जाने की सूचना दी जाती है। जिससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ती है।

यह भी पढ़ें- कानपुर: CSJMU के 59वें स्थापना दिवस पर रुद्राभिषेक व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए; युवाओं को मिली राष्ट्र सेवा की सीख...

संबंधित समाचार