बरेली: आईजी और एसएसपी ने बारादरी क्षेत्र ने किया पैदल मार्च
बरेली, अमृत विचार : शहामतगंज में बवाल के मद्देनजर शनिवार को आईजी डॉ. राकेश सिंह, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, एसपी सिटी राहुल भाटी, बारादरी थाना प्रभारी अमित पांडे ने भारी पुलिस बल के साथ बारादरी क्षेत्र में पैदल मार्च किया।
उन्होंने साहू गोपीनाथ से शहामतगंज, सैलानी, मीरा की पैठ, जगतपुर चौराहा समेत बारादरी क्षेत्र में गश्त करते हुए व्यापारियों और लोगों से बात कर सुरक्षा का भरोसा दिया। इस दौरान प्रमुख मार्गों, चौराहों, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की गहनता से चेकिंग की गई।
ये भी पढ़ें - बरेली: श्मशान भूमि क्रासिंग पर दो दिन झेलना पड़ेगा रेल यात्रियों को मेगा ब्लॉक
