बरेली: श्मशान भूमि क्रासिंग पर दो दिन झेलना पड़ेगा रेल यात्रियों को मेगा ब्लॉक

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार: सिटी श्मशान भूमि रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास का काम शुरू हो चुका है। जेसीबी मशीनों से खोदाई की जा रहा है। अंडरपास निर्माण के लिये सबसे बड़ा काम रेलवे लाइन के नीचे सेगमेंट बॉक्स रखने का होता है। बिना मेगा ब्लॉक लिए यह कार्य संभव नहीं। रेलवे बोर्ड से अनुमति मिलने के बाद मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। कम से कम दो दिन ब्लॉक लेना पड़ सकता है।

दरअसल सिटी श्मशान भूमि अंडरपास निर्माण के लिये ब्लॉक लेना इसलिए भी टेड़ी खीर है क्योंकि यहां उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल व पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर रेल मंडल की क्रासिंग हैं। करीब 250 मीटर लंबा अंडरपास दोनों रेलवे क्रासिंगों के नीचे से होकर गुजरेगा। एक क्रासिंग के नीचे एक दर्जन के आसपास सेगमेंट बॉक्स रखे जाते हैं।

पांच से छह घंटे का ब्लॉक लिए बगैर यह मुमकिन नहीं। रेलवे क्रासिंग को काटकर सेगमेंट बॉक्स फिक्स किए जाते हैं, फिर दोबारा पटरियों कों जोड़ा जाता है। दो रेलवे क्रासिंग होने के कारण एक-एक दिन अलग-अलग क्रासिंग पर बॉक्स रखे जा सकते हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ब्लॉक की मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही यात्रियों को इसकी जानकारी दी जाएगी।

ट्रेनों का संचालन होगा प्रभावित: सिटी श्मशान भूमि रेलवे क्रासिंग 248 स्पेशल इज्जतनगर रेल मंडल क्षेत्र में आती है। तो दूसरी तरफ बेहद व्यस्त 359 रेलवे क्रासिंग मुरादाबाद रेल मंडल के तहत आती है। यहां दिन भर 200 से ज्यादा मालगाड़ियां और यात्री ट्रेनें गुजरती हैं। लिहाजा पांच घंटे का भी ब्लॉक लिया गया तो बड़ी तादाद में प्रमुख ट्रेनों का संचालन प्रभावित होना तय है।

ये भी पढ़ें - हल्द्वानी नहीं रुकेंगी गरीबरथ और बाघ एक्सप्रेस, बरेली से गुजरने वाली तीन ट्रेनों का ठहराव निरस्त

संबंधित समाचार