Moradabad : रास्ता रोककर परिवार पर किया हमला...मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
मुरादाबाद, अमृत विचार। थाना भगतपुर क्षेत्र के पसियापुरा गांव में रास्ता रोककर एक परिवार के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। वीडियो वायरल हो रही है। मारपीट में युवक व उसके माता-पिता घायल हो गए। पीड़ित परिवार ने नामजद आरोपियों पर के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
नितेश कुमार निवासी ग्राम पसियापुरा के अनुसार वह अपने पिता जयवीर सिंह और माता सरोज देवी के साथ खेत से लौट रहे थे। रास्ते में गांव के ही रणवीर सिंह, पवन,धर्मेश पुत्रगण सूरज पाल सिंह तथा कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उनका रास्ता रोक लिया।आरोपियों ने पहले गाली-गलौज की, फिर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस दौरान नितेश, उसके पिता और उसकी मां सरोज देवी गंभीर रूप से घायल हो गए।
शोरगुल होने पर आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित परिवार थाना भगतपुर पहुंचा, जहां उन्होंने हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज दो आरोपियों जेल भेज दिया जबकि एक अभी फरार है पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
थाना भगतपुर प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह ने बताया कि दो पक्षों में खेत की मेड़ पर पेड़ लगाने को लेकर झगड़ा हुआ था। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया है। मामला तीन दिन पुराना है। उसकी वीडियो आज वायरल हुई है।
