हंगरी की राष्ट्रपति Katalin Novák ने दिया इस्तीफा, बोलीं- मैं उन लोगों से माफी मांगती हूं, जिसे मैंने ठेस पहुंचाई

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बुडापेस्ट। हंगरी की राष्ट्रपति कैटलिन नोवाक ने बाल दुर्व्यवहार क्षमा कांड के बाद शनिवार को पद से इस्तीफा दे दिया।नोवाक ने राष्ट्रीय टेलीविजन चैनल एम1 पर कहा, मैं आपको आखिरी बार राष्ट्रपति के रूप में संबोधित कर रही हूं, मैं गणतंत्र के राष्ट्रपति के पद से इस्तीफा देती हूं। मैं उन लोगों से माफी मांगती हूं, जिसे मैंने ठेस पहुंचाई है और उन सभी पीड़ितों से, जिन्होंने महसूस किया होगा कि मैं उनके साथ खड़ी नहीं हुई। मैं बच्चों और परिवारों की सुरक्षा के समर्थन में थी, हूं और रहूंगी। 

उन्होंने अप्रैल 2023 में एक बाल गृह के पूर्व उप निदेशक एंड्रे के. को माफ़ कर दिया। जिसके बाद शुक्रवार को बुडापेस्ट में उनके इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ। नोवाक के इस्तीफे के तुरंत बाद, हंगरी के पूर्व न्याय मंत्री जुडिट वर्गा ने भी सार्वजनिक पद से इस्तीफा दे दिया। 

 वर्गा ने अपने सोशल मीडिया कहा, "मैं राष्ट्रपति के फैसले पर प्रतिहस्ताक्षर करने की राजनीतिक जिम्मेदारी लेती हूं। मैं सार्वजनिक जीवन से हट रही हूं, अपने संसदीय जनादेश से इस्तीफा दे रही हूं और यूरोपीय संसद की सूची के प्रमुख के रूप में पद छोड़ रही हूं।

ये भी पढ़ें : US President Election : प्रचार अभियान में पति के शामिल न होने पर आमने-सामने आए निक्की हेली और डोनाल्ड ट्रंप 

संबंधित समाचार