बंगाल राज्यसभा चुनाव: सागरिका घोष और सुष्मिता देव होंगे उम्मीदवार, TMC ने किया ऐलान

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने राज्य में आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पत्रकार सागरिका घोष, पार्टी नेता सुष्मिता देव और दो अन्य लोगों के नामों की रविवार को घोषणा की। टीएमसी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हमें आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए सागरिका घोष, सुष्मिता देव, मोहम्मद नदीमुल हक और ममता बाला ठाकुर की उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।’’ 

टीएमसी ने कहा, ‘‘हम उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि वे हर भारतीय के अधिकारों की रक्षा के लिए अदम्य भावना और मुखर होने की तृणमूल की स्थायी विरासत को बनाए रखने की दिशा में काम करें।’’ 

यह भी पढ़ें- समीर वानखेड़े ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले के खिलाफ किया हाईकोर्ट का रुख

संबंधित समाचार