Bareilly News: बदमाशों ने महिला की चेन लूटी, विरोध पर पति का दबाया गला और फिर...

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बारादरी पुलिस ने तीन के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट

बरेली, अमृत विचार। कांकर टोला में तीन युवकों ने महिला के गले से चेन लूट ली। जब महिला के पति ने विरोध किया तो उसकी गमछे से गला दबाकर हत्या की कोशिश की। शोर होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। थाना बारादरी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

बिहारीपुर निवासी तसनीम फात्मा ने बताया कि वह अपने पति आसिम इम्तियाज के साथ शनिवार को अपने मायके कांकर टोला आईं थीं। जब वह कार से कार से उतर रही थीं, उसी समय मोहल्ले के सैंकिल, उसका भाई और रोनित आए और गले में पड़ी सोने की चेन तोड़ ली। जब पति आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की तो मारपीट करने लगे। पति के गले में गमछा डालकर हत्या करने की कोशिश की। शोर शराबा सुनकर मोहल्ले के लोग आ गए, तब आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। बारादरी पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
 
ये भी पढ़ें- बरेली: भाजपा से जुड़े लोधी विजय राणा साथियों के साथ कांग्रेस में शामिल 

संबंधित समाचार