Farrukhabad: जमानत के फर्जी कागज तैयार करने पर वकील गिरफ्तार; शातिर अपराधी को बचाने के लिए रची थी साजिश...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। थाना मऊदरवाजा पुलिस ने माफिया की जमानत की फर्जी रिपोर्ट बनाने वाली अधिवक्ता पूनम दुबे को गिरफ्तार कर लिया। पूनम दुबे आवास विकास कॉलोनी निवासी संदीप कुमार की पत्नी है। टॉप टेन अपराधी विकास यादव पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी खँदिया थाना मऊदरवाजा के विरुद्ध थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

विकास यादव एक शातिर अपराधी व थाना मऊदरवाजा का टॉप-10 का अपराधी है। जमानत न मिलने पर विकास ने अधिवक्ता पूनम दुबे से सम्पर्क किया। पूनम ने विकास की रिहाई के लिए फर्जी कागज तैयार करके कोर्ट में पेश किये। 

न्यायालय ने कागज फर्जी होने की आशंका के चलते पुलिस को कागजों की जांच सौंपी। पुलिस जांच में कागज फर्जी निकले। जिसके बाद कोर्ट ने बीते वर्ष की तारीख नौ अक्टूबर को मामले में दोषी पूनम दुबे व विकास समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज करने का आदेश दिया। अपना पक्ष रखने के लिए पूनम को कई बार नोटिस भेजा गया लेकिन वह कोर्ट में पेश नहीं हुई। लिहाजा थाना मऊदरवाजा पुलिस ने रविवार को अधिवक्ता पूनम दुबे गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें- Kanpur News: गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान मौत; डंडे से वार करने पर हुई थी मरणासन्न...

 

संबंधित समाचार