बहराइच: RO-ARO की परीक्षा में अनुपस्थित रहे 2365 अभ्यर्थी, परीक्षा केन्द्रों का डीएम ने किया निरीक्षण
बहराइच, अमृत विचार। जनपद में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी आदि (प्रा.) परीक्षा रविवार को सकुशल संपन्न हो गई। दोनों पालियों में 2365 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। जिले के 15 विद्यालयों में रविवार को यूपीपीएससी की ओर सहायक समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा आयोजित हुई।
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने प्रथम पाली में श्याम लाल इण्टर कालेज पहाड़ा पक्कल कल्पीपारा कालोनी, सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल भिन्गा रोड एवं राजकीय इण्टर कालेज परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर सम्पन्न करायी जा रही परीक्षा का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्र पर स्थापित कन्ट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरे की क्रियाशीलता का स्वयं गहनता से परीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान केन्द्र व्यवस्थापकों व स्टेटिक्क मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार मंशानुरूप शुचिता पूर्ण माहौल में नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न करायी जाय। परीक्षा के प्रथम पाली में 6497 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 4823 अभ्यर्थी उपस्थित रहे तथा 1674 अनुपस्थित रहे। उधर दूसरी पाली में आयोजित परीक्षा में 1691 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
दोनों पाली में कुल 2365 छात्र और छात्राएं परीक्षा में शामिल नहीं हो सके। इस अवसर पर श्याम लाल इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य शिव कुमार पाठक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट तहसीलदार सदर अभयराज पाण्डेय, सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल की प्रधानाचार्य डा. हेमलता तिवारी, स्टेटिक मजिस्ट्रेट खण्ड शिक्षा अधिकारी तेजवापुर अखिलेश कुमार, राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार व स्टेटिक मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार सदर बहराइच सुरेन्द्र कुमार तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
केंद्र के लिए भटकते रहे छात्र
रविवार को जिले के 15 स्कूलों को आरओ और एआरओ परीक्षा के लिए केंद्र बनाया गया था। दूसरे जनपद से आए अभ्यर्थी रिसिया, भिनगा और पयागपुर क्षेत्र मार्ग पर स्थित सेंटर को खोजने के लिए भटकते रहे। कुछ लोगों को देरी के चलते प्रवेश भी नहीं मिली।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: गलत नियत से बेटी को नेपाल ले जा रहा था सौतेला पिता, एसएसबी ने पकड़ा तो हुआ बड़ा खुलासा
