Bareilly News: मौलाना तौकीर रजा की गिरफ्तारी की मांग, शिवसेना पश्चिमी उत्तर प्रदेश संगठन का प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली में आज शिवसेना पश्चिमी उत्तर प्रदेश संगठन के जिला प्रमुख दीपक पाठक के द्वारा अपने कार्यकर्ताओं के साथ सेठ दामोदर स्वरूप पार्क पहुंचकर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान जिला प्रमुख दीपक पाठक ने कहा कि मौलाना तौकीर रजा को तत्काल राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अंतर्गत गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।

कहा कि मौलाना तौकीर हिंदू समुदाय के खिलाफ कथित नफरत भरे भाषण से देशव्यापी विवाद पैदा करना चाहते हैं। शहर और प्रदेश में कब हिंसा भड़क जाए कुछ कहा नहीं जा सकता, मौलाना तौकीर रजा और उनके समर्थकों के दिल में आग और नफरत भरी हुई है जो कभी भी हिंसा का रूप ले सकती है, इसलिए मौलाना तौकीर राजा को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।

दीपक पाठक ने यह भी कहा कि 9 तारीख को मौलाना तौकीर के विवादित बयान के बाद शामतगंज में पथराव और बवाल हो गया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ भी अभद्र भाषा प्रयोग करने के मामले में भी कार्यवाही की मांग की। शिवसेना पश्चिमी उत्तर प्रदेश द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सीओ फस्ट को दिया गया।

यह भी पढ़ें- Bareilly News: तौकीर रजा पर मुकदमा नहीं हुआ तो व्यापारी करेंगे धरना प्रदर्शन, SSP को सौंपा ज्ञापन

संबंधित समाचार