Budaun News: किसान की गला काटकर हत्या, चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
सोमवार शाम मोबाइल नंबर रिचार्ज कराने की बात कहकर घर से गए थे बांके लाल
कुंवरगांव/बदायूं, अमृत विचार। थाना कुंवरगांव क्षेत्र में एक किसान की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। शव कुंवरगांव-बिनावर सीमा पर नलकूप पर फेंक दिया। उसका सिर धड़ से अलग था। मंगलवार सुबह स्कूल जा रहे छात्रों ने शव देखा तो गांव में सूचना दी। ग्रामीणों की भीड़ जमा हुई। एसएसपी आलोक प्रियदर्शी, एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव, सीओ सिटी आलोक मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचे। फारेंसिक टीम ने नमूना लिए। मृतक के भाई ने जमीन की पुरानी रंजिश को लेकर गांव के चार लोगों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
कुंवरगांव क्षेत्र के गांव बिहारी गौटिया निवासी बांके लाल उर्फ मुकद्दम (50) पुत्र छोटे लाल की शादी नहीं हुई थी। छोटे भाई राजपाल के साथ खेती करके जीवन यापन कर रहे थे। सोमवार शाम वह अपना मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए कस्बा बिनावर जाने की बात कहकर घर से गए थे लेकिन रात भर वापस नहीं लौटे। मंगलवार सुबह स्कूल जा रहे राजपाल के बेटे अर्जुन व भूपेंद्र ने बांके लाल की बाइक गांव के पास निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे किनारे खेत में बने नलकूप के पास खड़ी देखी।
दो बच्चे ताऊ से मिलने के लिए नलकूप पर पहुंचे। जहां बांके लाल का सिर कटा शव पड़ा देखा। वह घबरा गए और दौड़कर गांव पहुंचे। परिजनों को अवगत कराया। विलाप करते हुए परिजन घटनास्थल पर गए। क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की भीड़ लग गई। पुलिस को सूचना दी। कुंवरगांव के प्रभारी निरीक्षक इंद्रकुमार मौके पर पहुंचे। दोनों थानों की सीमा होने की वजह से बिनावर पुलिस भी आ गई। मौके पर एक जिंदा कारतूस मिला। उच्चाधिकारियों को अवगत कराया।
अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। फारेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। ग्रामीणों के माध्यम से पास के खेतों में आलाकत्ल की तलाश कराई लेकिन कुछ नहीं मिला। मृतक के भाई राजपाल ने गांव निवासी नेत्रपाल, गंगाधर पुत्र सोहनपाल और दीपचंद्र, भूपेंद्र पुत्र रोशन लाल पर जमीन की पुरानी रंजिश के चलते हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने चारों के खिलाफ हत्या के मामले में रिपोर्ट दर्ज की है। एसएसपी ने एसओजी और थाना पुलिस को हत्या का जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया है।
एक व्यक्ति की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई है। मृतक की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा- आलोक प्रियदर्शी, एसएसपी।
ये भी पढे़ं- बदायूं: हाईस्कूल की छात्रा ने तमंचे से गोली मारकर की आत्महत्या, मचा कोहराम
