सुलतानपुर: जिले की चार्चित अभिनेत्री का कमरे में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस, जानिए क्या बोले परिजन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर भेजा पोस्टमार्टम 

सुलतानपुर, अमृत विचार। जिले की चर्चित सिंगर व अभिनेत्री विजय लक्ष्मी उर्फ मल्लिका राजपूत का शव कमरे मे मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम भेजकर घटना के कारणों का पता लगाना शुरू कर दिया है। नगर कोतवाली के 835/5 सिविल लाइन सीताकुंड निवासी बब्बन सिंह की पुत्री विजय लक्ष्मी उर्फ मल्लिका राजपूत का मंगलवार को उनका शव कमरे मे लटकता पाया गया। 

बेटी के शव को कमरे मे पंखे से लटकता देख परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने घटना की जानकारी नगर कोतवाली को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अभिनेत्री के शव को कब्जे में ले पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मोहल्ले के लोग आकर मल्लिका की मां को सांत्वना दे रहे हैं।

मल्लिका की मां सुमित्रा सिंह ने बताया कि हम लोग लेटे हुए थे। पता नहीं चला वह पहले से ही दरवाजा बंद की हुई थी। आशंका के चलते खिड़की से झांके तो देखे वह खड़ी है। दरवाजे में हम टक्कर मार अंदर देखा वह पंखे से लटकी हुई थी। उसके पिता व भाईयो को  बुलाए लेकिन जान जा चुकी थी। 

बताते चलें कि मृतका के पांच भाई बहनों में सबसे बड़ी थी। मुंबई में रहकर बतौर सिंगर व अभिनेत्री के रूप में काम करती थी। कुछ महीनों से वह अपने पिता के घर रह रही थी। नगर कोतवाल श्री राम पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: सरकार को याद दिलाने को प्रदेश के निकाय कर्मचारी करेंगे प्रदर्शन, जिला मुख्यालयों पर इस दिन देंगे धरना

 

संबंधित समाचार