पीलीभीतः जनपद के 44 आंगनबाड़ी केंद्रों को मिलेंगे नए भवन, बाल एवं पुष्टाहार विभाग को मिला 88 लाख का बजट
पीलीभीत, अमृत विचार: जनपद के 44 आंगनबाड़ी केंद्रों के नए भवन बनाए जाएंगें। इनके निर्माण के लिए शासन ने विभाग को 88 लाख रुपये की धनराशि जारी कर दी है। एक आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण पर 11.84 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इनके निर्माण में ग्राम पंचायत और मनरेगा से भी राशि खर्च की जाएगी।
बाल एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा जिले में वर्तमान में 1960 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। इन केंद्रों पर एक लाख से अधिक बच्चे पंजीकृत हैं। प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर एक कार्यकर्ता एवं एक सहायिका की तैनाती है। केंद्रों पर तीन वर्ष से छह साल तक के बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का प्रावधान है।
जिले के आंगनबाड़ी केंद्र परिषदीय स्कूल या फिर पंचायत भवनों में संचालित किए जा रहे थे। इधर शासन की ओर से आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए नए भवन बनवाए जा रहे हैं। एक भवन के निर्माण के लिए दो लाख रुपये बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से, जबकि आठ लाख मनरेगा एवं करीब डेढ़ लाख रुपये पंचायत विभाग की ओर से खर्च किए जाते हैं।
बरखेड़ा ब्लाक में बनेंगे सर्वाधिक 15 भवनः विभाग के मुताबिक 1960 आंगनबाड़ी केंद्रों के सापेक्ष अब तक 900 केंद्रों के भवन बनकर तैयार हो चुके हैं। इधर अब 44 और आंगनबाड़ी केंद्रों के नए भवनों का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए शासन ने 88 लाख रुपए की धनराशि भी जारी कर दी है। विभाग के मुताबिक बीसलपुर में 04 भवन, बरखेड़ा में 15, मरौरी में 11, बिलसंडा में 02, पूरनपुर में 04, ललौरीखेड़ा में 07 एवं अमरिया में एक भवन का निर्माण कराया जाएगा।
शासन की ओर से 44 आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण को धनराशि जारी की गई है। कार्यदायी संस्था का चयन होने के बाद निर्माण शुरू कराया जाएगा। अभी तक 900 आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन बनाए जा चुके हैं। - युगल किशोर सांगुड़ी, जिला कार्यक्रम अधिकारी
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: नामकरण की दावत के बाद अचानक लगी आग, गृहस्वामी और सात मवेशी झुलसे
