पुलिस भर्ती परीक्षा : हाथ घड़ी,आभूषण और खाने के सामान भी केंद्र में प्रतिबंधित, डीएम एवं एसपी ने की बैठक

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

17 व 18 फरवरी को 27 केंद्रों पर 13512 अभ्यर्थी पुलिस भर्ती परीक्षा में होगें शामिल

प्रतापगढ़, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को नकलविहीन व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए डीएम संजीव रंजन एवं एसपी सतपाल अंतिल ने क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी सभागार में केन्द्र व्यवस्थक, सेक्टर एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। डीएम ने बताया की 17 व 18 फरवरी को जिले के 27 केन्द्रों परीक्षा होगी। 

इसमें सन्त एन्थोनी इण्टर कालेज, पीबी इण्टर कालेज प्रतापगढ़ सिटी, केपी हिन्दू इण्टर कालेज, श्रीराम बालिका इण्टर कालेज चिलबिला, राजकीय इण्टर कालेज, डा.जयमंगल सिंह प्राथमिक प्रशिक्षण संस्थान, सरोजनी इण्टर कालेज कुसमी जहनईपुर, बीएसएस एकेडमी स्कूल फूलवारी, श्री अजब नारायण इण्टर कालेज कोहड़ा, मार्डन साइन्स इण्टर कालेज जोगापुर सदर, एमडीपीजी कालेज, रामराज इण्टर कालेज पट्टी, स्नातकोत्तर महाविद्यालय पट्टी, इण्टर कालेज दिलीपुपर, हेमवती नन्दन बहुगुणा पीजी कालेज, स्व. भगवत प्रसाद स्मारक इण्टर कालेज तिलौरी, पीबीपीजी कालेज प्रतापगढ़ सिटी, अनन्त प्रसाद इण्टर कालेज भदोही, मालती इण्टर कालेज, बृजेन्द्रमणि इण्टर कालेज कोहड़ौर आदि केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी।  

बताया कि परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 10  से दोपहर 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली में दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा होगी,जिसमें 13512 अभ्यर्थी शामिल होगें। डीएम ने परीक्षा में लगे सभी केन्द्र व्यवस्थापक, सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि पुलिस भर्ती परीक्षा को नकलविहीन  एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायें।  परीक्षा से पूर्व सभी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर वहां पर सीसीटीवी कैमरा समेत सभी व्यवस्थायें समय से पूर्व सुनिश्चित करा लें ताकि परीक्षा के दिन किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। विशेष रूप से कहा कि परीक्षा के दिन परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल फोन, घड़ी, कैमरा, खाने के सामान,आभूषण,किसी भी तरह की पर्स,सनग्लास समेत अन्य इलेक्ट्रानिक्स गैजेट्स को ले जाना पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

एसपी सतपाल अंतिल ने ड्यूटी में लगे अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो परीक्षा केन्द्र दूर है उसके स्टैटिक मजिस्ट्रेट समय से कोषागार से प्रश्न पत्र प्राप्त कर सेन्टर पर समय से पहुंचा दें, उसके उपरान्त द्वितीय पाली की परीक्षा हेतु भी परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न पत्र पहुंचाना रहेगा इसलिये समय का विशेष ध्यान रखें।  केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगें जिससे परीक्षा में किसी भी प्रकार का व्यवधान न होने पाये। एडीएम त्रिभुवन विश्वकर्मा, एएसपी संजय राय, प्रो.उपेंद्र सिंह, डा.राजीव कुमार सिंह,अजय कुमार सिंह, राजेश भट्ट,अवधेश प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -Gonda firing : मामूली विवाद में सिरफिरे ने बर्बाद कर दीं शादी की खुशियां

संबंधित समाचार