सोनिया गांधी ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र किया दाखिल, राहुल-प्रियंका भी रहे मौजूद

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

जयपुर। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को जयपुर में राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया।

विधानसभा भवन में नामांकन दाखिल करने के समय उनके बेटे राहुल गांधी, बेटी प्रियंका गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एवं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली मौजूद रहे। नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने विधानसभा की विपक्षी लॉबी में पार्टी के विधायकों से मुलाकात की। 

बता दें सोनिया गांधी के आज सुबह जयपुर पहुंचने के बाद ही पार्टी ने उनके नाम की औपचारिक घोषणा की थी। सोनिया गांधी के साथ तीन और नेताओं के नाम का भी ऐलान किया गया है। इनमें हिमाचल प्रदेश से अभिषेक मनु सिंघवी, बिहार से अखिलेश प्रसाद सिंह और महाराष्ट्र से चंद्रकांत हंडोरे का नाम शामिल है। सोनिया गांधी पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह की खाली हो रही सीट से राज्यसभा जाएंगी। 

ये भी पढे़ं- UAE में लगे मोदी-मोदी के नारे, प्रधानमंत्री ने भारत-यूएई की साझेदारी को दुनिया के लिए बताया आदर्श 

 

 

संबंधित समाचार