बहराइच: तेंदुए के जबड़े से 'मौत' को खींच लाई मां, बचाई मासूम बेटे की जान

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

चार साल के मासूम की हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर, वन विभाग ने शुरू की कांबिंग

घर के बरामदे में तेंदुए ने अचानक किया हमला, मां लगातार लड़ती रही, ग्रामीणों के आने से भाग तेंदुआ

बहराइच, अमृत विचार। कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग के आबादी इलाके में हिंसक वन्य जीवों के हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग के सुजौली रेंज के अयोध्या पुरवा गांव में मंगलवार रात लगभग 9:00 बजे चार वर्षीय अयान पुत्र इश्तियाक अली को उसकी मां गोद में लेकर दरवाजा खोलकर घर के बरामदे  में जैसे ही निकली। वैसे ही तेंदुए ने अचानक गोद में लिए बालक को झपट्टा मार कर  पकड़ लिया। जिससे बालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

बालक को छुड़ाने के प्रयास में मां बालक को बचाने को तेंदुए से भिड़ गई। मां के शोर पर परिजन व आसपड़ोस के लोग शोर मचाते हुए दौड़े। तभी तेंदुआ बालक को छोड़ खेतों की तरफ चला गया। घटना की सूचना परिजनों ने वन विभाग को दी। बालक की मां ने बताया। सूचना देने के बाद वन विभाग के लोग गांव पहुंचे किंतु तब तक हम सभी बालक को लेकर मोतीपुर सीएचसी लेकर आ गये।

प्राथमिक इलाज के बाद बालक की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया । तेंदुए के हमले से दहशत का माहौल है। इस मामले में डीएफओ बी शिवकुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तेंदुए ने हमला किया है। घायल बालक के आश्रितों को आर्थिक सहायता राशि मुहैया कराई जाएगी। वन कर्मी कांबिंग कर रहे हैं।

यह भी पढे़ं: अयोध्या: राजस्थान के रंग में रंगा रामोत्सव, राम भजनों पर खूब झूमे श्रद्धालु

संबंधित समाचार