Kanpur: उम्र 14 वर्ष... काम अपराध करना... छह दुकानों में अकेले चोरी करने वाला 'नन्हा उस्ताद' गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में छह दुकानों में अकेले चोरी करने वाले बाल अपचारी गिरफ्तार

कानपुर, अमृत विचार। सोमवार देर रात नौबस्ता थाना क्षेत्र में छह दुकानों का ताला तोड़कर एक नाबालिग चोर ने घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी में आरोपी कैद हुआ था। पुलिस ने आसपास लगे सीसी कैमरे खंगाले तो नाबालिग चोर नजर आया। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की तो वह हाथ लग गया। 

घटना का खुलासा करते हुए एडीसीपी अंकित शर्मा ने बताया कि घटना के 48 घंटे के भीतर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो जानकारी हुई कि मछरिया निवासी 14 वार्षिक एक नाबालिग है, जिसने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने नाबालिग को उसके घर के पास से ही पकड़ लिया। पूछताछ में बच्चे ने बताया कि वह दिन में अपने क्षेत्र में आसपास की दुकानों में घूमा करता है और फिर योजना बनाकर रात में वहां पर चोरी करने जाता है।

जांच में पता चला है कि पिता प्राइवेट काम करते हैं, मां गृहणी हैं। घर की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। एडीसीपी ने बताया कि 12 तारीख की रात को नाबालिग ने एक के बाद एक छह दुकानों में चोरी की गई थी। सभी के ताले तोड़े गए थे। इसके अलावा 26 जनवरी की रात भी नौबस्ता थाना क्षेत्र के जेएस फिटनेस सेंटर कि जिम का ताला तोड़कर लगभग 27 हजार रुपये की चोरी हुई थी।

उस घटना को भी इस बच्चे ने अंजाम दिया था। बच्चों के पास से 62 सौ रुपये बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ में पहले तो बच्चा पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन बाद में उसने घटना को कबूला है। बताया कि बाल अपचारी को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक जगदीश प्रसाद पांडेय, आवास विकास चौकी प्रभारी सद्दाम खान, हंसपुरम चौकी प्रभारी अशोक कुमार तिवारी, उपनि दीपक शर्मा, अमर सिंह राठौर शामिल रहे।

ये भी पढ़ें- Kanpur: महिला कैप्टन से मोबाइल लूटने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार... एक फरार, अकेली महिलाएं व बुजुर्ग रहते टारगेट

संबंधित समाचार