सुलतानपुर में बसंत पंचमी पर लगा ब्लड डोनेशन कैंप, पुलवामा हमले के शहीदों को किया समर्पित   

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

111 रक्तदानियों ने किया रक्तदान, कई दंपती भी आये आगे 

सुलतानपुर, अमृत विचार। बसंत पंचमी व पुलवामा हमले के शहीदों की श्रद्धांजलि देने के लिए अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वाधान में सुलतानपुर में संयुक्त सेवा समिति की ओर से सुलतानपुर गभड़िया स्थित किशोरी वाटिका में बृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सुलतानपुर रक्त कोषएवं केजीएमयू लखनऊ की टीम के द्वारा 111 रक्तदानियों का रक्त एकत्रित किया गया।

बसन्त पंचमी पर्व पर सभी ने यह रक्तदान शिविर पुलवामा के शहीदों को समर्पित किया। शिविर का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, वरिष्ठ सर्जन डॉ एके सिंह, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. आरके मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसके गोयल, नेत्र सर्जन डॉ रवि त्रिपाठी, यूरोलॉजिस्ट डॉ रमेश ओझा, अमर बहादुर सिंह, डिप्टी कमांडेंट दीपक आरटीसी सीआरपीएफ, अशोक सिंह ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया। गायत्री परिवार के जिला समन्वयक डॉक्टर सुधाकर सिंह धन्यवाद देते हुए सभी संस्थाओं का आभार प्रकट किया और कहा कि ऐसे ही सभी संस्थाएं मिलकर लोक सेवा के कार्य मे लगी रहे।। शिविर में 21 महिलाओं ने भी रक्तदान किया। जिसमें शालिनी सिंह, शिवानी सिंह, सद्भावना सिंह, श्रद्धा सिंह, नीलम सिंह, विदोतमा तिवारी, नीना श्रीवास्तव, प्रज्ञा,आकांक्षा आदि रहे। 

31 (99)

इन समितियों ने किया सहयोग 
रक्तदान शिविर में गायत्री परिवार, अम्बे दल, घर सुलतानपुर फॉउंडेशन, गोमती मित्र मंडल, अपराध निरोधक समिति, सीआरपीएफ आरटीसी त्रिसुंडी टीम, सुरम्या हॉस्पिटल के युवाआंे ने रक्तदान किया। मौके पर जितेंद्र श्रीवास्तव, सभासद गिरीश मिश्रा, नूरी इदरीश,हिमांशु श्रीवास्तव, रज्जन सिंह, शिवाकांत पाण्डेय, अनुराग गुप्ता,सभासद प्रतिनिधि सुधीर तिवारी, पारितोष गुप्ता,एमडी के प्रमुख धर्मेद्र सिंह, गुड्डू सिंह, अनुज अग्रहरि, सन्दीप सिंह ,अम्बरीष, अनूप गुप्ता,हनुमान सिंह,पवन शर्मा,डॉ शिवम आदि अनेको लोग मौजूद रहे।

32 (59)

पति संग किया रक्तदान
जनपद के युवा सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक सिंह ने अपना 36वां रक्तदान अपनी पत्नी शिवानी के साथ किया। साथ ही गौरव सिंह व शालिनी सिंह, गुड्डू सिंह व सद्भावना सिंह, नीलम सिंह व एसपी सिंह, अनुज अग्रहरि व कामिनी अग्रहरि आदि रहे। 

ये भी पढ़ें -प्रयागराज: एक वैलेंटाइन ऐसा भी!, हाथों में नहीं मां के चरणों में फूल, बच्चों ने माथे पर ली माता के चरणों की धूल!

संबंधित समाचार