Kasganj News: काली नदी पुल के समीप मिला लापता वृद्ध का शव, हत्या की आंशका

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पुलिस ने कराया शव का पोस्टमार्टम, शुरू की जांच

कासगंज , अमृत विचार। बुधवार से लापता नदरई के वृद्ध का शव हजारा नहर में झाल के पुल के नीचे काली नदी के समीप मिला है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हालांकि काफी देर तक पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। प्रथम दृष्टिया आत्महत्या का मामला माना जा रहा है। 

बुधवार की शाम लगभग पांच बजे गांव नदरई निवासी 60 वर्षीय हनीफ पहलवान बाइक से कहीं जा रहे थे। रात भर घर नहीं लौटे। परिजन उनकी तलाश करते रहे। सूचना पुलिस को दी। गुरुवार की सुबह लगभग नौ राहगीरों ने देखा कि नदरई झाल के पुल के समीप अज्ञात शव पड़ा हुआ है। सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव के शिनाख्त के प्रयास किए। इधर जब नदरई में लापता वृद्ध के परिजनों को सूचना दी गई तो परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शिनाख्त हनीफ के रूप में की। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

उलझी रही ढोलना और कासगंज पुलिस 
ढोलना और कासगंज पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। कासगंज पुलिस घटना स्थल ढोलना थाना क्षेत्र में बता रही थी जबकि ढोलना पुलिस घटना स्थल कासगंज में बता रही थी। हालांकि काफी देर बाद कासगंज पुलिस ने पंचनामा की कार्यवाही करते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

बुधवार से वृद्ध लापता था। उसकी तलाश की जा रही थी। उसका शव मिला है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। - सुधीर कुमार सिंह, इंस्पेक्टर

ये भी पढ़ें- Kasganj News: चाचा ने भतीजे को गोली मारकर की हत्या, सगे भाई को भी नहीं छोड़ा...गांव में पुलिस बल तैनात 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज