आगरा: आरक्षी परीक्षा के लिए किया है आवेदन?, एक बार जांच लें कहीं आपके केंद्र का नाम भी गलत तो नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

आगरा, अमृत विचार। आगामी 17 एवं 18 फरवरी 2024 को उत्तर प्रदेश की आरक्षी नागरिक पुलिस की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। लेकिन त्रुटिवश कुछ अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्रों पर परीक्षा केंद्र का नाम गलत प्रिंट हो गया है। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पहुंचने पर किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए परीक्षा केंद्रों की कोड सहित सूची जारी की गई है। जिससे समय रहते और बिना परेशानी के परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकें।

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि 17 और 18 फरवरी 2024 को आयोजित होने वाली आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों के लिए निकाली गई भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्रों में टेक्निकल एरर के कारण कुछ केंद्रों के नाम और कोड गलत प्रिंट हो गए हैं। जिनको लेकर केंद्रों के प्रधानाचार्यों द्वारा जानकारी मिलने के बाद नए कोड की जानकारी उपलब्ध कराई गई है। जो कि इस प्रकार है।

केंद्रों की कोड सहित सूची-

WhatsApp Image 2024-02-15 at 8.36.05 PM

संबंधित समाचार