मुरादाबाद : भगवान श्रीराम के मंदिर पर जारी स्मारिका टिकट को गांव- गांव पहुंचाया डाक विभाग

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। डाक विभाग अब अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर पर जारी टिकट गांव- गांव पहुंचाया जाएगा। विभाग के कर्मचारी, मुख्य रूप से डाकिया चौपाल लगाकर राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार भी करेंगे। अभियान के तहत श्रीराम मंदिर पर स्मारक संबंधी डाक टिकट गांव-गांव पहुंचेगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पर स्मारक डाक टिकट जारी किया था। टिकट पर राम मंदिर, भगवान गणेश, हनुमान, जटायु, केवटराज और मां शबरी के दृष्य बने हैं। 

सूत्रों की मानें तो केंद्र सरकार ने डाक विभाग की विश्वसनीयता, ग्रामीण नेटवर्क को और क्रियाशील बनाने के उद्देश्य से कई नए तरह के कार्य की खोज किया है। विभाग और सरकारी योजनाओं को लेकर जनजागरुकता का मंच बनने जा रहा है। इसके लिए कर्मचारियों को दिए गए इलेक्ट्रानिक उपकरण, मोबाइल और विभाग के मजबूत नेटवर्क के सहारे इस क्षेत्र में ऐसे कार्य में अपना दावा प्रस्तुत कर रहा है।

विभाग सरकार की लघु, मध्यम और बड़े उद्योग की योजनाओं की जानकारी विभाग देगा। सभी केंद्रों पर डाक टिकट उपलब्ध होंगे। विभाग के कर्मचारी डाक विभाग, डाकिया और परिक्षेत्र के 2600 गांवों में अपने नेटवर्क को आधार बनाकर अपना कार्य करेंगे। क्षेत्र में 408 शाखा डाकघर, 80 डाक घर हैं।

प्रवर डाक अधीक्षक सचिन चौबे ने बताया कि डाक विभाग को भगवान श्रीराम के अयोध्या मंदिर वाले स्मारक टिकट को गांव-गांव तक पहुंचाना है। स्थानीय स्तर पर विभाग की तैयारी शुरू कर दी गयी है। परिक्षेत्र में मंडल के चार ही जिले आते हैं, जहां हमारा मजबूत तंत्र है। इसके सहारे चौपाल डाक सेवा के सहारे विभाग लोगों तक स्मारिका टिकट पहुंचाएगा।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : बोर्ड परीक्षा को लेकर दबाव महसूस न करें विद्यार्थी, अच्छे खानपान के साथ बेहतर दिनचर्या बनाएं

संबंधित समाचार