Shahjahanpur News: MSP की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन, टोल प्लाजा किया फ्री

Shahjahanpur News: MSP की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन, टोल प्लाजा किया फ्री

शाहजहांपुर/खुटार, अमृत विचार: एमएसपी की मांग को लेकर किसानों ने टोल प्लाजा पर प्रदर्शन करते हुए टोल टैक्स को फ्री कर दिया। प्रदर्शन करते हुए किसानों ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानती तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। आंदोलन और तेज किया जाएगा।

 शुक्रवार को किसान संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया। इसी के चलते खुटार में किसान नेताओं ने हिटौटा टोल प्लाजा को फ्री करा दिया। किसान संगठनों ने  एमएसपी की गारंटी के साथ 11 अन्य मांगों को लेकर शुक्रवार को भारत बंद रखने का आह्वान किया है। इसका असर शाहजहांपुर जिले में देखने को मिला। 

किसान आंदोलन के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी गुट) के पदाधिकारियों ने तमाम किसानों के साथ खुटार-पूरनपुर हाईवे पर स्थित हिटौटा टोल प्लाजा को दोपहर 12 बजे से फ्री कर दिया। पदाधिकारी और कार्यकर्ता 11:30 बजे टोल प्लाजा पहुंचे और नारेबाजी करने लगे। टोल प्लाजा के दोनों तरफ की एक-एक लाइन को खुलवाकर वाहनों को बिना शुल्क दिए निकलवाने लगे। 

किसानों ने कहा कि एमएसपी सहित सभी मांगे नहीं मानी गईं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। एसओ खुटार संजय कुमार ने किसान नेताओं से शांति बनाए रखने को कहा। टोल पर मौजूद किसानों ने सरकार विरोधी नार और अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी भी की।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: सदर तहसील का लेखपाल रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

ताजा समाचार

Exclusive: जल संचयन न होने से मानसूनी बारिश के बाद भी घट गया जलस्तर, कानपुर के कई क्षेत्रों में नहीं हुआ भूजल रिचार्ज
Kanpur: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, तीन किलोमीटर तक घसीटते ले गया, मौत, क्षत-विक्षत हुआ शव
अमरोहा : महिलाओं के सम्मान के साथ सजेगी मुशायरे की महफिल, 8 कवि बांधेंगे समा
Bahraich News : नाबालिग से दुष्कर्म के दो आरोपियों को कोर्ट ने दी 20-20 साल की सजा, 14 हजार का लगाया जुर्माना
प्रयागराज : अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण किसी वादकारी को 'रेमेडी लेस' नहीं छोड़ा जा सकता
राजस्व बढ़ाने के लिए CM Yogi का निर्देश, बोले-ईंट बनाने के लिए उपजाऊ मिट्टी का न करें प्रयोग