Mathura News: सीओ कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर पथराव, गार्ड रूम तोड़ा... एक सुरक्षाकर्मी घायल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

वृंदावन, अमृत विचार। छटीकरा मार्ग स्थित ओमैक्स में पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय के पास दो लोगों ने निजी सुरक्षा गार्डों पर हमला कर दिया। नामजद द्वारा किए गए पथराव में एक सुरक्षा गार्ड घायल हो गया। गार्ड रूम का शीशा तोड़ दिया। बाकी गार्ड जान बचाकर भागे। हमलावर मौका पाकर फरार हो गए। सुरक्षा गार्ड एजेंसी संचालक ने एक नामजद समेत दो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एजेंसी संचालक कोसीकलां निवासी तेजवीर सिंह ने वृंदावन कोतवाली में दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि 14 फरवरी की रात करीब साढ़े 9 बजे आरोपी कोसीकलां गोपालबाग निवासी लोकेश पंडित और उसके एक साथी द्वारा अचानक वहां तैनात गार्ड पर हमला बोल दिया और पथराव कर दिया। इस दौरान एक पत्थर विष्णु पुत्र खरगा निवासी जैंत के सिर में लगा। जिससे वह घायल हो गया।

गार्ड रूम में पत्थर लगने से उसका शीशा टूट गया। पथराव होने पर गार्ड सचिन, राजवीर, वीरपाल ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। इस मामले में सिक्योरिटी संचालक तेजवीर सिंह ने आरोपी लोकेश पंडित और उसके अज्ञात साथी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। कोतवाली प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- मथुरा जंक्शन के फुट ओवरब्रिज पर दौड़ी बुलेट, नजर नहीं आए सुरक्षा कर्मी

 

 

संबंधित समाचार