मुरादाबाद : देवर ने चाकू से वार कर की भाभी की हत्या, फिर सरेंडर करने थाने पहुंचा आरोपी...जानिए पूरा मामला
शरीफ नगर में महिला की हत्या के बाद जांच पड़ताल करती पुलिस।
मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला की उसके देवर ने गला रेतकर हत्या कर दी। महिला की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी। महिला ने अपने पहले पति को छोड़कर उसके के दोस्त से दूसरी शादी की थी। महिला के पहले पति से चार बच्चे हैं। इन्हीं बच्चों को लेकर उसकी नई ससुराल में आए दिन झगड़ा हो रहा था।
वारदात कटघर थाना क्षेत्र में करुला गली नंबर-7 शफीनगर की है। यहां रहने वाली फरहीन (28) की उसके देवर गुलफाम ने गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात के वक्त महिला और उसके दो छोटे बच्चे घर पर थे। पति काम गया हुआ था। इसी बीच देवर गुलफाम घर में घुसा और फरहीन के गले और पेट पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करके हत्या कर दी। हत्या करने के बाद गुलफाम मौके से भाग गया और चाकू लेकर कटघर थाने पहुंच कर खुद को सरेंडर कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हत्यारोपी देवर गुलफाम ने बेइज्जती का बदला लेने के चलते भाभी को मौत के घाट उतारने की बात कही। वहीं मौत से महिला के परिवार में कोहराम मच गया है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : मंडल मुख्यालय पर बड़ी वाशिंग लाइन योजना अधर में, सांसद डॉ.एसटी हसन ने मंत्रालय को लिखा पत्र
