Kyle Jamieson Injured : न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन चोट के कारण बाहर, नहीं खेल पाएंगे टी20 वर्ल्ड कप 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को पीठ की चोट के कारण कम से कम अगली गर्मियों तक टीम से बाहर कर दिया गया है। अब काइल जैमीसन टी20 वर्ल्ड कप भी नहीं खेल पाएंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ न्यूजीलैंड के पहले टेस्ट के बाद तेज गेंदबाज को स्कैन के लिए भेजा गया था जहां उनकी पीठ के उसी हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर मिला जहां पिछले साल जैमीसन का ऑपरेशन किया गया था। चिकित्सकों के अनुसार उन्हें दूसरी सर्जरी कराने की आवश्यकता नहीं होगी, लेकिन चोट को ठीक होने के लिये आराम और पुनर्वास की जरुरत होगी।आईसीसी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि तेज गेंदबाज अब तक मिले समर्थन के लिए आभारी है। 

जैमीसन ने कहा, पिछले कुछ दिन मेरे लिए सबसे चुनौतीपूर्ण रहे हैं लेकिन मैं अपने साथी, परिवार, टीम के साथियों, सहयोगी स्टाफ और चिकित्सा पेशेवरों से मिले समर्थन के लिए बेहद आभारी हूं। मुझे पता है कि एक क्रिकेटर के रूप में चोटें जीवन का हिस्सा हैं और मेरी उम्र में मुझे उम्मीद है कि मेरे पास अभी भी खेलने के कई दिन बाकी हैं। न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा, हम सभी ने देखा है कि काइल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए कितनी मेहनत की है और उनके लिए इस तरह का झटका मिलना कठिन है। 

सकारात्मक पक्ष पर, हम जानते हैं कि वह न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट खेलना जारी रखने के लिए कितने दृढ़ हैं और पुनर्वास की राह पर हम पूरी तरह से उनके साथ होंगे। न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला 2-0 से जीती। जैमीसन ने पहले टेस्ट में 93 रन पर छह विकेट चटकाये थे। इससे पहले वह आखिरी बार सितंबर 2023 में न्यूजीलैंड के लिए खेले थे। न्यूजीलैंड का अगला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है। 

ये भी पढ़ें : IND vs ENG 3rd Test : यशस्वी जायसवाल का धमाकेदार शतक, भारतीय टीम की लीड 300 के करीब

 

संबंधित समाचार